Reported By: Nasir Gouri
,Balod News/Image Credit: IBC24 File
Gwalior News: ग्वालियर: ग्वालियर के महाराजपुरा क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों को बड़ा झटका लगा है। हरियाणा के पानीपत पुलिस के गुप्त इनपुट पर ग्वालियर पुलिस ने 8 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है, जो पिछले 12 साल से बिना किसी वैध दस्तावेज के यहां रह रहे थे। सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं और बांग्लादेश के जेस्सोर जिले के मूल निवासी हैं। यह गिरफ्तारी भारतीय वायुसेना के एयर फोर्स स्टेशन के करीब होने से खुफिया एजेंसियों में हड़कंप मचा दिया है। शुरुआती पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं, जिनकी गहन जांच जारी है।
Gwalior News:पुलिस को हरियाणा के पानीपत से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक ग्वालियर के महाराजपुरा इलाके में छिपे हुए हैं। इस इनपुट पर ग्वालियर पुलिस की एक स्पेशल टीम ने तुरंत छापेमारी की, जिसमें हरियाणा पुलिस की टीम भी शामिल हुई। छापेमारी के दौरान पकड़े गए 8 व्यक्तियों की पहचान एक ही परिवार के सदस्यों के रूप में हुई। ये लोग 12 साल पहले बांग्लादेश से कोलकाता पहुंचे थे और मात्र 4 हजार रुपये में एजेंटों की मदद से भारत की सीमा पार कर ली थी।
शुरुआती पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये सभी जेस्सोर बांग्लादेश के रहने वाले हैं। वे यहां मजदूरी और छोटे-मोटे काम करके गुजारा कर रहे थे, लेकिन कोई वैध नागरिकता या वीजा दस्तावेज उनके पास नहीं था। गिरफ्तारी के बाद उनके मोबाइल फोनों से कई संदिग्ध नंबर बरामद हुए, जिनकी खुफिया एजेंसियां द्वारा तत्काल पड़ताल शुरू कर दी गई है। इन नंबर्स में कुछ विदेशी कनेक्शन भी संदेह के घेरे में हैं।