जिसको बात करनी है मुझसे करे…अंजू ने पाकिस्तानी से जारी किया वीडियो, दूसरी ओर पिता ने किया सनसनीखेज खुलासा

जिसको बात करनी है मुझसे करे...अंजू ने पाकिस्तानी से जारी किया वीडियो! Anju's father sensational disclosure

  •  
  • Publish Date - July 25, 2023 / 02:49 PM IST,
    Updated On - July 25, 2023 / 02:49 PM IST

ग्वालियार: Anju’s father sensational disclosure  अपने प्यार को पाने के लिए सीमा पार करना ट्रेंड बनते जा रहा है। पाकिस्तान की सीमा हैदर के बाद अब इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। भारत की अंजू अपने प्यार के लिए पाकिस्तान के ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा में पहुंच गई है। दोनों के बीच चार साल पहले सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी। अंजू का मायका ग्वालियर के टेकनपुर के बौनी गांव में है। टेकनपुर बीएसएफ अकादमी का हेड क्वाटर में है। ऐसे में देश की जांच सक्रिय हो गयी है ओर उसके घर पहुंच गई है।

Read More: ‘आंख मारने’ वाली लड़​की ने सोशल मीडिया पर ढाया कहर, बि​किनी लुक से फैंस को बनाया दीवाना 

Anju’s father sensational disclosure  बता दें कि 34 साल की अंजू पहले से शादीशुदा है और वह राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी में अपने पति अरविंद के साथ रह रही थी। अंजू का मायका ग्वालियर जिले के टेकनपुर में है। टेकनपुर के बोनी गांव में अंजू रहती थी। अंजू के पिता गया प्रसाद के 5 बच्चे थे, जिसमें चार बेटी और एक बेटा है। तीन बेटियां की शादी हो चुकी है। एक बेटा और एक बेटी कुवारे हैं, जो दिल्ली में रहते हैं। अंजू के पाकिस्तान पहुंचने के बाद इंटेलिजेंस की टीम सक्रिय हो गई है, तो अंजू के पिता गया प्रसाद अपने घर पर ताला डालकर भाग गया है।

Read More: अब पायलट बनना हुआ आसान, प्रदेश में खुली इंडियन फ्लाइंग एकेडमी और फ्लाईओला एविएशन एकेडमी 

वहीं गांव के लोगों का कहना है कि ये उनके लिए शर्म की बात है, गांव की बेटी प्यार के लिए अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान अपने आशिक के पास पहुंच गई। वही गांव के लोगों का कहना है, दया प्रसाद की गतिविधियां संदिग्ध रहती थी। वह हिंदू धर्म से था, लेकिन उसने ईसाई धर्म में कनवर्ट हो गया था।

Read More: ‘मैं इतने लोगों के साथ सेक्स कर चुकी हूं कि अब किसी का चेहरा भी याद नहीं’, एक्ट्रेस ने खुद दिया चौंकाने वाला बयान

अंजू के पकिस्तान पहुंचने के बाद देश की जांच एजेंसियां एलर्ट हो गई है। IB की टीम ओर ग्वालियर पुलिस उसके घर पहुंची है। एसपी राजेश सिंह चंदेल के मुताबिक अंजू विजिट वीजा पर 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंची है। अंजू उत्तर प्रदेश के कैलोर में अपने अधिकाँश समय अपने ममाने (ननिहाल) में रहती थी। लेकिन पुलिस हर एंगल से उसकी जांच कर रही है।

Read More: सात फेरे से पहले दुल्हन को तौला गया सोने के ईंटों से, सामने आया वीडियो, देखकर हर कोई है दंग

ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि बहरहाल सीमा हैदर देश की एंजेसियों के निशाने पर हर एंगल पर जांच हो रही है। ऐसे में अंजू का भी संदिग्ध कनेक्शन समाने आने लगा है, क्योंकि अंजू ग्वालियर के टेकनपुर में रहती है। टेकनपुर बीएसएफ अकादमी का हेड क्वार्टर है। ऐसे में, उसके पिता गया प्रसाद बीएसएफ में प्राइवेट तौर पर टेलरिंग का काम करता था। ऐसे में जांच एजेंसियां शिद्दत से गया प्रसाद की तलाश कर रही है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक