ऊर्जा मंत्री के भाई की हत्या की कोशिश, शराब पार्टी करने से रोका तो गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास

ऊर्जा मंत्री के भाई की हत्या की कोशिश, गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास! Attempted murder of Pradyuman Singh Tomar's brother

  •  
  • Publish Date - June 17, 2023 / 01:36 PM IST,
    Updated On - June 17, 2023 / 01:38 PM IST

AAP state vice president left party

ग्वालियर। Attempted murder of Pradyuman Singh Tomar’s brother जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां प्रदेश के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई की हत्या की कोशिश की गई है। जानकारी के अनुसार गाड़ी से कुचलकर हत्या करने का प्रयास किया गया है। दरअसल, होटल में शराब पार्टी करने पर आरोपियों ने मंत्री तोमर के भाई की हत्या का प्रयास किया गया।

Read More: कांग्रेस के 5 एजेंडा सेट! बीजेपी क्यों है लेट? छत्तीसगढ़ की चुनावी बिसात पर शुरू हुआ शह और मात का खेल 

Attempted murder of Pradyuman Singh Tomar’s brother घटना पुरानी छावनी थाना क्षेत्र का है। घटना की सूचना के बाद ​पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर ली है। पुलिस अब CCTV फुटेज खगांल रही है। पांच आरोपित दबोच लिए गए हैं। लगातार अलग अलग ठिकानों पर दबिश देकर आरोपियों की तलाश कर है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें