CG News: Photo Credit: IBC24
Car Stunt Live Video Viral: ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कुछ युवकों ने चलती कार पर स्टंट करते हुए अपनी जान जोखिम में डाल दी। यह घटना झांसी रोड स्थित शीतला माता मंदिर मार्ग की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक चलती कार की विंडो से आधा शरीर बाहर निकालकर खतरनाक स्टंट कर रहा है। वहीं दूसरा युवक कार की छत पर खड़ा होकर एक हाथ से अपने साथी को पकड़े हुए है, जबकि दूसरे हाथ में मोबाइल लेकर बात करता नजर आ रहा है।
Car Stunt Live Video Viral: स्टंट के दौरान कार के आसपास से अन्य वाहन भी गुजर रहे थे, जिससे सड़क पर हादसे की आशंका और अधिक बढ़ गई थी। यह मामला झांसी रोड थाना क्षेत्र का है। स्थानीय पुलिस को इस वीडियो की जानकारी मिल चुकी है और इस पर कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
Read Also: Aaj Ka Rashifal: इन राशि के जातकों का शुरू होगा शुभ समय, महादेव की कृपा से हर काम में मिलेगी तरक्की
गौरतलब है कि प्रदेश के अन्य बड़े शहरों की तरह ग्वालियर में भी युवा सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं, जिससे सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। पुलिस और प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसे स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि अन्य लोग इससे सबक ले सकें।