Dengue Active Case in MP
Dengue Cases in Gwalior: ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में इन दिनों डेंगू अपना पैर पसारे हुए है। आए दिन डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं, आज ढाई साल के बच्चे सहित 20 नए डेंगू के मरीज सामने आए हैं। बता दें कि 76 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच हुई थी, जिसमें 20 लोगों की पुष्टि हुई। वहीं, अब जिले में डेंगू का आंकड़ा 247 पहुंच गया है।
बता दें की शहर में बिगड़ रही डेंगू के हालातों को ध्यान में रखते हुए बीते दिनों से लगातार शहरभर में जिला मलेरिया विभाग की टीम एंटी लार्वा सर्वे करने की पहुंच रही है और साथ ही नगर निगम के साथ फॉगिंग भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कराई जा रही है।
डेंगू-मलेरिया जैसी मच्छर जनित और अन्य संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा शहर में फागिंग और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को घासमंडी, आनंद नगर, विनय नगर, हजीरा, दीनदयाल नगर, पिंटो पार्क, सीपी कालोनी, रमटापुरा, सिटी सेंटर, समाधिया कालोनी, गोल पहाड़िया, गेंडे वाली सडक, खुरैरी, बडागांव, सहित ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न गांवों सहित गलियों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व फागिंग कार्य कराया गया।