Reported By: Nasir Gouri
,Dengue Increased In Gwalior
ग्वालियर। Dengue Increased In Gwalior: मध्यप्रदेश में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बदलते मौसम के चलते लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में सबसे अधिक मामले देखने को मिल रहे हैं वो ग्वालियर है। यहां पिछले 24 घंटे में डेंगू के 37 नए मरीज सामने आए है। जिसके बाद आंकड़ा बढ़कर 1200 पार कर गया है। ये हाल तब है जब प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। ठंड के बावजूद भी डेंगू के मामले में बढ़ते जा रहे है।
Dengue Increased In Gwalior: ग्वालियर के जयारोग्य और जिला अस्पताल में 112 सैंपल की जांच हुई, जिसमें से 8 बच्चों सहित 37 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। वहीं पीड़ितों में ग्वालियर जिले के 12 मरीज़ और अन्य जिलों के 29 मरीज शामिल है। इन नए मामलों के बाद जिले में डेंगू का आंकड़ा बढ़कर 1200 तक पहुंच गया है। वहीं ग्वालियर-चंबल में ग्वालियर जिले के बाद सबसे ज्यादा मुरैना में डेंगू पॉजिटिव मरीज है।