Gold man Arrested in Gwalior
Golden Man Arrest ग्वालियर: ग्वालियर कमर में आधा करोड़ रुपए की कीमत की सोने की जंजीरों व सोने के बिस्किट परिवहन कर ट्रेन से सागर से ग्वालियर पहुंचे एक युवक को मुखबिर की सूचना पर प्लेटफार्म नंबर एक पर चेकिंग के दौरान जीआरपी थाना पुलिस ने पकड़ा है। लगभग नो सौ ग्राम वजनी सोने के साथ पकड़े गए आरोपी द्वारा बिल नहीं दिखाने पर उसे अवैध रुप से सोने के जेवरात का परिवहन करने पर उससे माल बरामद कर अग्रिम कार्रवाई के लिए जीएसटी के सुपुर्द किया गया है।
Read More: BCCI से सौरव गांगुली की छुट्टी, रोजर बिन्नी नियुक्त किए गए नए अध्यक्ष
Golden Man Arrest दरसअल दीपावली त्योहार के नजदीक आते ही स्टेशन पर असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए रेल एसपी हितेन्द्र चौधरी व डीएसपी सुभा श्रीवास्तव के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान शुरु किया गया है। जीआरपी थाना बबीता कठेरिया ने बताया कि मुखिबर से पिन-प्वाइंट सूचना मिली थी कि एक युवक सोने के आभूषण की खेप साथ में लेकर ट्रेन से उतरकर प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचने वाला है। मुखबिर से मिली सूचना पर अलर्ट मोड पर आए जीआरपी टीआई ने मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर दिखाई दे रहे युवक को जैसे ही रोका वैसे ही युवक ने पुलिस से घेरता देख मौके से भागने का प्रयास किया।
Golden Man Arrest लेकिन पहले से ही अलर्ट पुलिस कर्मियों ने युवक का कुछ ही दूरी पर पीछा कर धरदबोच लिया और उसकी तलाशी लेने पर 50 लाख रुपए कीमत का 900 ग्राम सोने की चेन और बिस्किट बरामद किए। जब उससे इसके दस्तावेज मांगे तो वह दिखा नहीं सका। जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जीएसटी बाप को सूचना देकर मौके पर बुला लिया और युवक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
Read More: रैगिंग पर अब रहेगी सरकार की नजर, छेड़छाड़ को रोकने के लिए UGC ने जारी की नई GUIDELINE
Golden Man Arrest बबीता कठेरिया प्रभारी, जीआरपी थाना ने बताया कि कमर में आधा करोड़ रुपए की कीमत की सोने की जंजीरों व सोने के बिस्किट परिवहन कर ट्रेन से सागर से ग्वालियर पहुंचे एक युवक को मुखबिर की सूचना पर प्लेटफार्म नंबर एक पर चेकिंग के दौरान जीआरपी थाना पुलिस ने पकड़ा है। लगभग नो सौ ग्राम वजनी सोने के साथ पकड़े गए आरोपी द्वारा बिल नहीं दिखाने पर उसे अवैध रुप से सोने के जेवरात का परिवहन करने पर उससे माल बरामद कर अग्रिम कार्रवाई के लिए जीएसटी के सुपुर्द किया गया है।