Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Gwalior Cyber Crime/Image Source: Generated by AI
ग्वालियर: Gwalior Cyber Crime: ग्वालियर में “ऑनलाइन गेम में पैसा लगाओ और मुनाफा कमाओ” का झांसा देकर साइबर ठगों ने बर्तन कारोबारी दंपति से करीब 60 लाख रुपये ठग लिए। शुरुआत में मुनाफा दिखाकर भरोसा जीता गया और फिर धीरे-धीरे बड़ी रकम हड़प ली गई। जब पैसा वापस नहीं मिला, तब दंपति को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के कसेरा ओली निवासी पीयूष गुप्ता बर्तन कारोबारी हैं। उनकी पत्नी आकांक्षा गुप्ता के मोबाइल पर 3 नवंबर 2025 को “इनवाइट गेम क्लब” नाम से एक लिंक आया। लिंक खोलने पर एक वेबसाइट का रजिस्ट्रेशन दिखा और टेलीग्राम चैनल पर करीब डेढ़ लाख फॉलोअर्स होने के कारण यह प्लेटफॉर्म भरोसेमंद प्रतीत हुआ। ऑनलाइन गेम में पैसा जीतने के लालच में आकांक्षा ने पहले 10 हजार रुपये निवेश करना चाहा, लेकिन गलती से पहली बार में 1 लाख रुपये ट्रांसफर हो गए। इस पर ठगों से संपर्क किया गया तो आश्वासन दिया गया कि पूरा पैसा सुरक्षित है और वापस मिल जाएगा। इसके बाद उनसे 50 हजार रुपये और जमा कराने को कहा गया।
Gwalior Cyber Crime: कुछ ही समय बाद आकांक्षा गुप्ता के खाते में मुनाफे के तौर पर 1 लाख 20 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए गए। इससे ठगों पर भरोसा और बढ़ गया और लालच में आकर उन्होंने लगातार रकम निवेश करनी शुरू कर दी। आकांक्षा गुप्ता ने अकेले करीब 15 लाख रुपये ऑनलाइन गेम में लगा दिए। इसके बाद उन्होंने अपने पति पीयूष गुप्ता को भी इस गेम के बारे में बताया। पति भी गेम के झांसे में आ गया और दोनों ने मिलकर करीब दो महीनों में 60 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब न तो मुनाफा मिला और न ही जमा की गई रकम वापस आई, तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। दंपति ने कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।