Gwalior Cyber Crime: ‘गेम खेलो, करोड़पति बनो’ का खौफनाक जाल! ऑनलाइन गेम ने पति-पत्नी दोनों को ऐसे कर दिया कंगाल, लिंक क्लिक करते ही…

Ads

Gwalior Cyber Crime: ‘गेम खेलो, करोड़पति बनो’ का खौफनाक जाल! ऑनलाइन गेम ने पति-पत्नी दोनों को ऐसे कर दिया कंगाल, लिंक क्लिक करते ही...

Gwalior Cyber Crime/Image Source: Generated by AI

HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर में दंपति से 60 लाख की साइबर ठगी
  • ऑनलाइन गेम बना ठगी का हथियार
  • ग्वालियर में पति-पत्नी दोनों बने साइबर शिकार

ग्वालियर: Gwalior Cyber Crime:  ग्वालियर में “ऑनलाइन गेम में पैसा लगाओ और मुनाफा कमाओ” का झांसा देकर साइबर ठगों ने बर्तन कारोबारी दंपति से करीब 60 लाख रुपये ठग लिए। शुरुआत में मुनाफा दिखाकर भरोसा जीता गया और फिर धीरे-धीरे बड़ी रकम हड़प ली गई। जब पैसा वापस नहीं मिला, तब दंपति को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

ऑनलाइन गेम के नाम पर 60 लाख की ठगी (Online Game Scam)

दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के कसेरा ओली निवासी पीयूष गुप्ता बर्तन कारोबारी हैं। उनकी पत्नी आकांक्षा गुप्ता के मोबाइल पर 3 नवंबर 2025 को “इनवाइट गेम क्लब” नाम से एक लिंक आया। लिंक खोलने पर एक वेबसाइट का रजिस्ट्रेशन दिखा और टेलीग्राम चैनल पर करीब डेढ़ लाख फॉलोअर्स होने के कारण यह प्लेटफॉर्म भरोसेमंद प्रतीत हुआ। ऑनलाइन गेम में पैसा जीतने के लालच में आकांक्षा ने पहले 10 हजार रुपये निवेश करना चाहा, लेकिन गलती से पहली बार में 1 लाख रुपये ट्रांसफर हो गए। इस पर ठगों से संपर्क किया गया तो आश्वासन दिया गया कि पूरा पैसा सुरक्षित है और वापस मिल जाएगा। इसके बाद उनसे 50 हजार रुपये और जमा कराने को कहा गया।

ग्वालियर में बर्तन कारोबारी दंपति बने शिकार (Cyber Fraud News)

Gwalior Cyber Crime:  कुछ ही समय बाद आकांक्षा गुप्ता के खाते में मुनाफे के तौर पर 1 लाख 20 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए गए। इससे ठगों पर भरोसा और बढ़ गया और लालच में आकर उन्होंने लगातार रकम निवेश करनी शुरू कर दी। आकांक्षा गुप्ता ने अकेले करीब 15 लाख रुपये ऑनलाइन गेम में लगा दिए। इसके बाद उन्होंने अपने पति पीयूष गुप्ता को भी इस गेम के बारे में बताया। पति भी गेम के झांसे में आ गया और दोनों ने मिलकर करीब दो महीनों में 60 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब न तो मुनाफा मिला और न ही जमा की गई रकम वापस आई, तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। दंपति ने कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें

"Online Game Investment Scam" क्या होता है?

उत्तर: Online Game Investment Scam वह ठगी है, जिसमें साइबर ठग ऑनलाइन गेम या ऐप में पैसा लगाकर मुनाफा कमाने का झांसा देते हैं। शुरुआत में थोड़ी रकम लौटाकर भरोसा जीता जाता है और फिर बड़ी राशि ठग ली जाती है।

"Online Game Fraud in Gwalior" में ठगों ने कैसे भरोसा जीता?

उत्तर: Online Game Fraud in Gwalior मामले में ठगों ने पहले टेलीग्राम चैनल और वेबसाइट के जरिए प्लेटफॉर्म को विश्वसनीय दिखाया, फिर शुरुआती निवेश पर मुनाफा देकर दंपति का भरोसा जीत लिया।

"Cyber Crime Complaint" कैसे दर्ज कराएं?

उत्तर: Cyber Crime Complaint दर्ज कराने के लिए नजदीकी थाने में शिकायत करें या भारत सरकार के साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करें, ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके।