Reported By: Nasir Gouri
,Gwalior News
ग्वालियर। Gwalior News: ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने नाकों का निरीक्षण किया है। इस दौरान इन टीमों में शामिल अधिकारियों, पुलिस बल को ये निर्देश दिए। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे। कलेक्टर रुचिका चौहान ने देर रात विक्की फैक्ट्री तिराहा पर स्थापित एसएसटी नाके के निरीक्षण के दौरान जोर देकर कहा कि कोई भी संदिग्ध वाहन बिना चैकिंग के निकलना नहीं चाहिए। संदिग्ध धनराशि, अवैध मादक पदार्थ और ऐसी वस्तुओं को जब्त करें, जिनसे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित होने की संभावना हो।
Gwalior News: वहीं कलेक्टर ने नाके पर अपनी मौजूदगी में वाहनों की जाँच भी कराई। बता दें कि जिले के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के मकसद से नाके बनाकर 22 एसएसटी स्थेटिक सर्विलेंस टीम तैनात की गई हैं। साथ ही 18-18 एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वायड टीम) वीएसटी (वीडियो सर्विलेंस टीम) काम कर रही हैं। इन टीमों में सेक्टर अधिकारियों के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल शामिल किया गया है।