Gwalior News: हरदा हादसे के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सख्त, अवैध पटाखों का जखीरा जब्त कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

Gwalior News: हरदा हादसे के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सख्त, अवैध पटाखों का जखीरा जब्त कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

Gwalior News

ग्वालियर। Gwalior News: हरदा में पटाखा फैक्ट्री हादसे के बाद जागे प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने ग्वालियर जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मुरार के रामनगर में बने दो गोदाम में छापा मार कर अवैध पटाखों का जखीरा पकड़ा है। यहां दो दुकानदार अवैध रूप से पटाखे रखे हुए थे। जिसका लाइसेंस मांगने पर नहीं दिखा सकें। वहीं पुलिस ने दोनों दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, हरदा जिले में हुए पटाखा फैक्ट्री के हादसे के बाद ग्वालियर का प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी अलर्ट होकर अवैध पटाखों और पटाखा फैक्ट्री को लेकर कार्रवाई कर रहा है।

Read More: RBI Repo Rate: RBI ने लिया बड़ा फैसला, अब नहीं बढ़ेगी लोन की EMI, 7 वीं बार रेपो रेट में नहीं किया गया कोई बदलाव

इसी दौरान मुरार थाना पुलिस को पता चला कि मुरार स्थित रामनगर में दो दुकानदारों के द्वारा गोदाम बनाकर अवैध रूप से पटाखों का जखीरा जमा कर रखा हुआ है। तभी पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर रामनगर पहुंची जहां दो दुकानदार गणेश बंसल और विकास गुप्ता के दो गोदाम पर छापा मारा। इस छापामार कार्रवाई में गोदाम में अवैध रूप से पटाखों का जखीरा रखा हुआ मिला। जब उन दोनों से अवैध रूप से रखे पटाखे का लाइसेंस मांगा गया तो उन्होंने कोई भी लाइसेंस नहीं दिखाया। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल उन पटाखों के जाखिरे को जब्त कर लिया और थाने पहुंचा दिया।

Read More: शिक्षामंत्री का बड़ा बयान, अगले सत्र में भंग होंगी कलेक्टर की समितियां, अजय चंद्राकर ने आत्मानंद स्कूल को बताया मेंटेनेंस घोटाला 

Gwalior News: बताया जा रहा है कि जहां दो दुकानदारों ने अवैध पटाखों का गोदाम बनाकर रखा था वहां आसपास रिहायशी इलाका था। फिलहाल पुलिस ने दोनों दुकानदारों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई की जा रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp