gwalior news/ IBC24
Gwalior News: ग्वालियर: ग्वालियर के डबरा की मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड शाखा से एक चौंकाने वाला घोटाला सामने आया है। कंपनी की ऑडिट के दौरान यह खुलासा हुआ कि 26 ग्राहकों के गिरवी रखे गए कुल 4 किलो 380 ग्राम असली सोने को चुपचाप नकली सोने से बदल दिया गया। इस घोटाले की कीमत करीब साढ़े चार करोड़ रुपये आंकी गई है, जबकि बाजारू मूल्य 5 करोड़ से अधिक हो सकता है।
दरअसल, यह मामला उस समय उजागर हुआ जब एक ग्राहक अपना गोल्ड लोन चुकता करने के बाद जेवर लेने पहुंचा। उसने जब पैकेट खोला तो देखा कि अंदर का सोना नकली है। ग्राहक ने हंगामा किया और इसकी जानकारी तुरंत प्रबंधन तक पहुंची। मामला गंभीर होते देख फाइनेंस कंपनी के एरिया मैनेजर और विजिलेंस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच में पाया गया कि 8 लॉकरों में रखे 26 पैकेट नकली हैं।
Gwalior News: कंपनी की प्राथमिक जांच में शाखा प्रबंधक चंद्रभान कुशवाहा और असिस्टेंट मैनेजर विकास शर्मा को संदेह के घेरे में लिया गया है। इन दोनों के पास लॉकर की चाबियाँ रहती थीं और दोनों की मौजूदगी में ही लॉकर खुलते थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखा गया कुल सोना लगभग 11 करोड़ रुपये का है, जिसमें से करीब 4.3 किलो असली सोना गायब है। यह सोना मुख्य रूप से ग्रामीण और जरूरतमंद ग्राहकों का था, जिन्होंने अपने कीमती जेवरात गिरवी रखकर लोन लिया था। जैसे ही इस घोटाले की खबर फैली, कंपनी के दफ्तर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। कई ग्रामीण ग्राहक रोते-बिलखते नजर आए और उन्हें अपने जेवर की चिंता सताने लगी।
Gwalior News: इस मामले में सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने पुष्टि की कि मणप्पुरम फाइनेंस से 4 किलो से अधिक का असली सोना गायब कर नकली रखा गया है। कंपनी अधिकारियों ने लिखित शिकायत दी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। टीआई ने यह भी बताया कि कंपनी के अंदर के कर्मचारियों की भूमिका पर गहरा संदेह है। जल्द ही अपराध पंजीबद्ध कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।