Rajasthan Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
ग्वालियर। Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां चौधी मंजिल की बिल्डिंग से गिरकर मासूम की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए मामला दर्ज किया।
Gwalior News: बताया गया कि घटना उस समय हुई जब मासूम बिल्डिंग की चौथी मंजिला घर की बालकनी में खेल रहा था। वह माता-पिता के सामने खेलते-खेलते बच्चा नीचे गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बहोड़ापुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया। मिली जानकारी के अनुसार घटना सागरताल रोड की है। वहीं इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है।