Reported By: mahendra singh kushwaha
,Gwalior Accident News / Imagesource: Ibc24
Gwalior Accident News ग्वालियर: मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है। इस बीच ग्वालियर में फिर एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां एक ऑटो चालक ने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दी। यह घटना वहां लगे एक CCTV कैमरे में कैद हुई है। घायल महिला की इलाज के दौरान ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतिका के पति की शिकायत पर अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Gwalior Accident News दरअसल, भिंड जिले की निवासी शशि गुप्ता, जिनकी उम्र लगभग 48 वर्ष थी, ग्वालियर कंपू थाना क्षेत्र के ईदगाह स्थित शीतला अपार्टमेंट में रहती थी। शशि अपने पति अजय गुप्ता, भांजे मोन्टी और बेटे शिवा गुप्ता के साथ इंदौर जाने के लिए बस में सवार होने जा रही थीं। जैसे ही मृतिका अशोक ट्रैवल्स के ऑफिस के पास पहुंचीं, तभी रोड क्रॉस करते समय तेज रफ्तार ऑटो ने उनसे टक्कर मार दी। ऑटो चालक टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया जबकि, महिला लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गई।
Gwalior Accident News शशि की गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उसे घायल अवस्था में जयारोग्य अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान घायल महिला ने अपना दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अपनी निगरानी में लेकर भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर CCTV कैमरे को खंगाला तो उसमें ऑटो चालक महिला को टक्कर मारते हुए साफ दिखाई दे रहा है। फिलहाल, पुलिस ने मृतक महिला के पति अजय गुप्ता की शिकायत पर अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।