Online fraudsters arrested
महेंद्र सिंह कुशवाहा, ग्वालियर:
Online fraudsters arrested: ग्वालियर में ऑनलाइन ठगी करने वालों का नेटवर्क पश्चिम बंगाल और हावड़ा से पकड़ा गया है। इसमें एक महिला सहित तीन लोग गिरफ्तार हुए है। इन लोगों का काम ठेके पर बैंक खाते मुहैया कराने और फर्जी नाम से जालसाजों को सिम बेचना होता था। जालसाजों के साथी ने खुलासा किया कि उन्हें हर काम के एवज में पैसा मिलता है। उनकी तरह तमाम लोग है जो ठगों के इशारे पर काम करते हैं। वहीं फरियादिया के ठगो द्वारा ठगे गए 8 लाख रुपए बरामद कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
कई बैंक खातों में ट्रांसफर किए पैसे
दरअसल ग्वालियर शहर के निवासी युवती पायल माथुर के खाते से ठगों ने एक्सिस बैंक का कर्मचारी बनकर 8 लाख 14 हजार रुपया ठग लिया था। ठगी में जिन बैंक खातों और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल हुआ है वह पश्चिम बंगाल के सामने आए थे। इसलिए पुलिस की टीम वहां भेजी गई थी। ठगों ने पीड़िता के खाते से पैसा चुरा कर कई बैंक खातों में भेजा था। इन खातों को खंगाला गया तो नादिया निवासी महिला मुक्ति विश्वास हाथ आई।
फर्जी सिम से रहते थे कनेक्ट
Online fraudsters arrested: चोरी की रकम को मुक्ति के नाम से चार बैंक खातो में थे। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। मुक्ति ने खुलासा किया कि परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है। हावडा़ का विक्रम पोली ने उसके चारों बैंक खाते ठेके पर लिए थे। इसके बदले उसे हर खाते के एवज में 5 हजार रुपया देता है। जालसाजी के लिए इस्तेमाल बैंक खाते ठग फर्जी नाम से खरीदी सिम से कनेक्ट रखते थे। दो नंबर की सिम बेचने का धंधा जॉय पांचाल नाम का युवक करता था। जॉय ने खुलासा किया अभी तक वह 250 से ज्यादा फर्जी सिम बेच चुका है। फिलहाल पुलिस ने पश्चिम बंगाल से महिला मुक्ति और हावड़ा से विक्रम पोली और जॉय पाचाल को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए अन्य ठगी की वारदातों को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।