Masi Bhatija Love Story: मौसी से दिल लगा बैठा भतीजा, शादी करने दोनों घर से हुए फरार / Image: Symbolic
ग्वालियर: Masi Bhatija Love Story कहते हैं न जब किसी से इश्क हो जाए तो इंसान वो कर गुजरता है जिसकी उसे खुद को भी जानकारी नहीं होती। जी हां इश्क में पड़ा इंसान हर सीमा को लांघ जाता है, भले चाहे अंजाम बाद में कुछ भी हो। इश्क में मर्यादा लांघने का ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है, जहां मौसी से शादी के लिए भतीजे ने ऐसा कांड कर दिया कि अब पूरे इलाके में चर्चा होने लगी है।
Masi Bhatija Love Story दरअसल 19 साल के रितेश धाकड़ नाम के शख्स का अपनी मौसी के साथ अफेयर चल रहा था। लंबे समय से प्यार में पड़े प्रेमी-प्रेमिका ने शादी करने का फैसला कर लिया, लेकिन उम्र आड़े आ गया। बताया गया कि आशिक धाकड़ की मौसी की उम्र 21 साल है, जबकि रितेश की उम्र महज 19 साल है। लेकिन इश्क में पड़े रितेश ने इसका भी तोड़ निकाल डाला और शादी के लिए आवेदन भी कर दिया। लेकिन आखिरकार सात फेरे से पहले ही सच सामने आ गया।
मिलीज जानकारी के अनुसार मौसी से शादी के लिए रितेश ने अपने दस्तावेजों में छेड़छाड़ उम्र बढ़ा दिया। इतना ही नहीं रितेश ने छेड़छाड़ किए दस्तावेजों के आधार अपने आधार और पैन कार्ड में भी उम्र बढ़वा कर 21 साल करवा ली। इसके बाद रितेश ने मौसी से शादी के लिए आवेदन भी कर दिया और प्रेमिका को लेकर फरार हो गया।
वहीं, रितेश के मामा आकाश सिंह राजपूत ने RTI के जरिये रितेश की 10वीं की मार्कशीट निकलवाई तब मामले का खुलासा हुआ। मार्कशीट में 2003 नहीं 2005 का जन्म वर्ष निकला। मामले की शिकायत बहोड़ापुर थाना पुलिस को की गई है। शील नगर निवासी रितेश और सागरताल निवासी प्रेमिका मौसी की खोजबीन में परिजन जुटे है।