Gwalior News: अपने हाथों से टॉयलेट साफ करते नजर आए शिवराज के मंत्री, झाड़ू लगने का वीडियो वायरल

Praduman Singh Tomar Clean Toilet ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर का सफाई अभियान, जानी-अनजानी गलतियों के प्रायश्चित के लिए सफाई का संकल्प

  •  
  • Publish Date - November 27, 2023 / 01:48 PM IST,
    Updated On - November 27, 2023 / 01:48 PM IST

Praduman Singh Tomar Clean Toilet: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का मतदान भले ही खत्म हो गया हो। लेकिन राजनीति के नए-नए स्टंट देखने को आज भी मिल रहे हैं। हम बात कर रहे हैं सूबे की सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की। जो आज ग्वालियर जिले के हजीरा हॉस्पिटल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। मरीज से बातचीत कर ही रहे थे इस दौरान कुछ मरीजों ने साफ सफाई को लेकर नाराजगी जताई।

Praduman Singh Tomar Clean Toilet: मंत्री जी को इतना सुना ना गवार गुजरा। इसके बाद उन्होंने झाड़ू उठाई पूरे कैंपस में झाड़ू लगा दी। झाड़ू लगाते लगाते हुए अस्पताल के टॉयलेट तक में पहुंच गए। जहां उन्होंने शौचालय, मूत्रालय तक की अपने हाथों से सफाई कर डाली। आईबीसी 24 से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि आज सरकारी छुट्टी है, इसलिए कैंपस में गंदगी फैली थी। मैं यहां आया था लोगों ने शिकायत की तो मेरा कर्तव्य था कि मैं साफ सफाई करूं। इसलिए मैंने झाड़ू और टॉयलेट का ब्रश अपने हाथों में उठा लिया और पूरे कैंपस की सफाई करने के साथ-साथ शौचालय की भी सफाई कर दी।

ये भी पढ़ें- Kartik Purnima 2023: हर माह की पूर्णिमा से खास होती है कार्तिक मास की पूर्णिमा, जानें इसका महत्व

ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में 114 नहीं, 174 सीट ला रही कांग्रेस, पूर्व मंत्री ने किया बड़ा दावा

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें