Reported By: Nasir Gouri
,Avimukteshwaranand on Rahul Gandhi's Hindu statement
Swami Avimukteshwarananda on Sanatan : ग्वालियर। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अपने एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने IBC24 बात करते हुए राजनीतिक दलों पर जुबानी हमला बोला है। अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा है। सनातन कभी खत्म नही हो सकता है। हमने कहा है, आपका मतदान आपको पापी भी बना सकता है, इसलिए ऐसे प्रत्याशी ओर पार्टी को वोट दो गौ माता की बात करें।
संसद में पहुचने पर पहले काम गौरक्षा का कानून, गाय को पशु की सूची से हाटकर राष्ट्र मां घोषित करें। 2615 राजनीतिक दलों को पत्र भेजा है। 76 ने जबाब दिया है, लेकिन ये वो पार्टी है, जो कभी सत्ता में कभी नही रही है, सत्ताधारी पार्टियों ने जबाब नही दिया है, इसलिए हमने भाई ओर कसाई पार्टीयों की सूची जारी की है।
इसके साथ ही हिंदू राष्ट्र पर बोले गाय की हत्या होती रहेगीं, मंदिर तोड़कर मॉल बनेगा, ऐसा होता हिंदू राष्ट्र, प्रजा के कल्याण की बात हो, जुमला देकर उलझा देते है ये लोग, जिसको मां कहकर फोटो खिचवाते है, मां कहकर आरती करते है, उसी मां के मांस काटवकर व्यापार करते है।