Publish Date - February 8, 2025 / 09:34 AM IST,
Updated On - February 8, 2025 / 09:38 AM IST
Rahul Gandhi Image in Wedding Card / बहन की शादी के कार्ड में छपवाई राहुल और सोनिया गांधी की तस्वीर / Image Source
HIGHLIGHTS
शादी के निमंत्रण पत्र में सोनिया और राहुल गांधी की तस्वीरें
कार्ड के शीर्ष पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर
राहुल गांधी की शादी का कार्ड तो नहीं, लेकिन उनकी तस्वीर वाला कार्ड जरूर छप गया
ग्वालियर: Rahul Gandhi Image in Wedding Card देश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है, जिसकी खबरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। हालांकि इन खबरों में कुछ शादी टूटने की भी है। लेकिन इस बीच एक शादी कार्ड सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल एक शख्स ने बहन की शादी के कार्ड में राहुल और सोनिया गांधी की तस्वीार छपवाई है। इतना ही नहीं उन्होंने सोनिया गांधी को जगत माता का दर्जा दिया है।
Rahul Gandhi Image in Wedding Card मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर निवासी योगेश दंडोतिया की बहन की शादी 24 फरवरी को होनी है। बताया जा रहा है कि योगेश दंडोतिया यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हैं। बहन की शादी के लिए योगेश ने जो कार्ड छपवाया है उसमें उन्होंने सोनिया और राहुल गांधी की तस्वीर छपवाई है। वहीं, कार्ड के सबसे ऊपर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की तस्वीर भी छपाई है। योगेश की बहन की शादी कार्ड अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
योगेश ने बताया कि बाबा साहब ने दलितों को समाज में बराबरी का स्थान दिलाने संविधान का निर्माण किया। वहीं आज राहुल गांधी संविधान की रक्षा के लिए देश भर में लड़ाई कर रहे हैं। ऐसे जननेता को जन्म सोनिया गांधी ने दिया है, तो वह जगत माता होती हैं। इसलिए दोनों के फोटो कार्ड पर छपवाई है।
वहीं, शादी का कार्ड वायरल होने के बाद भाजपा नेता रामेश्वर भदौरिया ने राहुल गांधी पर तंज कसा है। रमेश्वर भदौरिया ने कहा है कि राहुल गांधी की शादी का कार्ड अभी तक नहीं छपा है, लेकिन कम से कम शादी के कार्ड पर उनका फोटो छप गया है।
शादी के कार्ड में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तस्वीरें क्यों छापी गईं?
कार्ड के निर्माता, योगेश दंडोतिया, सोनिया गांधी को 'जगत माता' मानते हैं क्योंकि उन्होंने राहुल गांधी जैसे नेता को जन्म दिया है, जो संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
क्या इससे पहले भी किसी शादी के कार्ड में राजनीतिक नेताओं की तस्वीरें छापी गई हैं?
हाँ, राजस्थान के अलवर जिले में एक शादी के कार्ड में भगवान गणेश की जगह राहुल गांधी और सोनिया गांधी की तस्वीरें छापी गई थीं।
भाजपा नेताओं की इस पर क्या प्रतिक्रिया रही है?
भाजपा नेता रामेश्वर भदौरिया ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी की शादी का कार्ड तो नहीं छपा, लेकिन उनकी तस्वीर वाला कार्ड जरूर छप गया।
क्या यह कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है?
हाँ, यह अनोखा निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है।
क्या इस घटना का राजनीतिक प्रभाव हो सकता है?
इस घटना को विभिन्न राजनीतिक दृष्टिकोणों से देखा जा रहा है, लेकिन इसका वास्तविक राजनीतिक प्रभाव समय के साथ स्पष्ट होगा।