Harda Pataka Factory Blast News : लगातार बढ़ रहे मौत के आंकड़े, अमित शाह और ओम बिरला ने ट्वीट कर व्य​क्त की संवेदनाएं

Harda Pataka Factory Blast News: हरदा में हुए विस्फोट पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट किया है।

  •  
  • Publish Date - February 6, 2024 / 06:27 PM IST,
    Updated On - February 6, 2024 / 06:37 PM IST

Harda Pataka Factory Blast News

Harda Pataka Factory Blast News : हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शहर के बैरागढ़ क्षेत्र में स्थित पटाखा फैक्ट्री नें धमाका हो गया। भीषण ब्लास्ट के चलते कई लोग घायल हो गए। जहां ये धमाका हुआ वहां उस क्षेत्र में भयानक तबाही देखी जा रही है। धमाके से फैक्ट्री के पास के कई घरों की दीवारों में दरारे तक आ गई। फैक्ट्री के अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका भी जताई जा रही है। इस घटना पर कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। हरदा में हुए विस्फोट पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट किया है।

read more : Harda Pataka Factory News: दोषियों की खैर नहीं… हरदा हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित, गृह विभाग ने जारी किए आदेश 

हरदा हादसे पर अमित शाह की प्रतिक्रिया

हरदा में हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने लिखा है कि मध्य प्रदेश के हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुआ हादसा दु:खद है। स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव के लिए हर संभव मदद पहुँचा रहा है। इस घटना में जान गँवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

हरदा विस्फोट पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

 

हरदा में हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लिखा कि, मध्य प्रदेश के हरदा में फैक्ट्री में हुए विस्फोट में बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं। हादसे में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें