Harda news: बजरंग बली के मंदिर में थिरके श्रद्धालु, खाटू श्याम भजन संध्या में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

बजरंग बली के मंदिर में थिरके श्रद्धालु, खाटू श्याम भजन संध्या में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब Devotees danced in the temple of Bajrang Bali

  •  
  • Publish Date - May 5, 2023 / 04:48 PM IST,
    Updated On - May 5, 2023 / 04:49 PM IST

Devotees danced in the temple of Bajrang Bali: हरदा। जिला अस्पताल स्थित हनुमान मंदिर व माँ राज राजेश्वरी मंदिर के 17 वें स्थापना दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर रात खाटू श्यामजी कि भजन संध्या आयोजित हुई। कार्यक्रम में जबलपुर की सुप्रसिद्ध भजन गायिका प्रीति सरगम सिंह ने भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। श्रद्धालु भी जमकर नाचते दिखे।

READ MORE:  दरगाह में इलाज कराने आए युवक ने उठाया खौफनाक कदम, देखकर दंग रह गए परिजन 

जिला चिकित्सालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा हनुमान मंदिर व माँ राज राजेश्वरी  मंदिर के 17 वें स्थापना दिवस के अवसर पर बाबा खाटू श्याम जी के भजन कीर्तन का आयोजन बुधवार देर रात किया गया। साथ ही अगले दिन गुरुवार को सुबह अभिषेक, हवन पूजन व महाआरती भी की गई। अस्पताल परिसर में बने महाबली वीर हनुमान जी के मंदिर एवं मां राज राजेश्वरी के 17 वें स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है।

READ MORE:  पलक झपकते ही चली गई दो मासूमों की जान, गांव में पसरा मातम का माहौल 

Devotees danced in the temple of Bajrang Bali: इसके चलते एक दिन पूर्व स्थानीय एवं जबलपुर के भजन कलाकारों द्वारा बाबा खाटू श्यामजी के भजनो कि प्रस्तुति दी गई, जिसमें जबलपुर से आई सुप्रसिद्ध भजन गायिका प्रीति सरगम सिंह, हरदा से जय पुजारी, विक्रांत अग्रवाल, रंजीता रघुवंशी, आभा अग्रवाल द्बारा देर रात तक दी गई भजनों की शानदार प्रस्तुति। IBC24 से कपिल शर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें