Publish Date - June 6, 2025 / 06:16 PM IST,
Updated On - June 6, 2025 / 06:16 PM IST
Hata Farmer Robbery | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
हटा में किसान से दिनदहाड़े एक लाख रुपये की चोरी,
बाइक सवार दो अज्ञात युवक थैले सहित फरार,
CCTV से तलाश में जुटी हटा थाना पुलिस,
हटा: Hata Farmer Robbery: हटा थाना क्षेत्र के नवोदय वार्ड में बुधवार को दिनदहाड़े एक किसान से एक लाख रुपये की बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। यूनियन बैंक से रकम निकालकर लौट रहे किसान की बाइक से दो अज्ञात युवकों ने रुपयों से भरा थैला उड़ा लिया और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Hata Farmer Robbery: मिली जानकारी के अनुसार किसान राजधर पटेल बुधवार को हटा स्थित यूनियन बैंक से एक लाख रुपये की नकद राशि निकालकर अपने घर जा रहे थे। रास्ते में नवोदय वार्ड के पास उन्होंने अपनी बाइक रोककर एक साइकिल हटाने के लिए जैसे ही नीचे उतरे तभी पीछे से एक अन्य बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक आए और उनकी बाइक पर रखा रुपयों से भरा थैला उठाकर तेजी से भाग निकले। पीड़ित किसान ने बताया कि उसने खचना नाका तक चोरों का पीछा किया लेकिन वे आंखों से ओझल हो गए। इसके बाद किसान तुरंत हटा थाना पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
Hata Farmer Robbery: हटा थाना पुलिस ने किसान की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब घटनास्थल और उसके आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान में जुट गई है। पीड़ित द्वारा बताए गए हुलिए और बाइक के विवरण के आधार पर पुलिस संभावित आरोपियों की तलाश कर रही है।