Hata Farmer Robbery: किसान से दिनदहाड़े 1 लाख की चोरी… बैंक से निकलते ही बाइक पर आए दो युवकों ने लूटा पैसों से भरा थैला, CCTV खंगाल रही पुलिस

किसान से दिनदहाड़े 1 लाख की चोरी...Hata Farmer Robbery: 1 lakh stolen from a farmer in broad daylight! As soon as he came out of the bank

  • Reported By: Naresh Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - June 6, 2025 / 06:16 PM IST,
    Updated On - June 6, 2025 / 06:16 PM IST

Hata Farmer Robbery | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • हटा में किसान से दिनदहाड़े एक लाख रुपये की चोरी,
  • बाइक सवार दो अज्ञात युवक थैले सहित फरार,
  • CCTV से तलाश में जुटी हटा थाना पुलिस,

हटा: Hata Farmer Robbery:  हटा थाना क्षेत्र के नवोदय वार्ड में बुधवार को दिनदहाड़े एक किसान से एक लाख रुपये की बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। यूनियन बैंक से रकम निकालकर लौट रहे किसान की बाइक से दो अज्ञात युवकों ने रुपयों से भरा थैला उड़ा लिया और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More : Instagram Abuse Case: सोशल मीडिया पर हसीन की गंदी हरकतें! इंस्टाग्राम पर अश्लील स्टेटस डाल युवती को किया बदनाम, अब आरोपी सलाखों के पीछे

Hata Farmer Robbery:  मिली जानकारी के अनुसार किसान राजधर पटेल बुधवार को हटा स्थित यूनियन बैंक से एक लाख रुपये की नकद राशि निकालकर अपने घर जा रहे थे। रास्ते में नवोदय वार्ड के पास उन्होंने अपनी बाइक रोककर एक साइकिल हटाने के लिए जैसे ही नीचे उतरे तभी पीछे से एक अन्य बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक आए और उनकी बाइक पर रखा रुपयों से भरा थैला उठाकर तेजी से भाग निकले। पीड़ित किसान ने बताया कि उसने खचना नाका तक चोरों का पीछा किया लेकिन वे आंखों से ओझल हो गए। इसके बाद किसान तुरंत हटा थाना पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी।

Read More : Raipur Crime News: अंडे के ठेले से BMW तक! करणी सेना अध्यक्ष वीरेंद्र तोमर का काला कारोबार बेनकाब, परिवार समेत FIR दर्ज

Hata Farmer Robbery:  हटा थाना पुलिस ने किसान की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब घटनास्थल और उसके आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान में जुट गई है। पीड़ित द्वारा बताए गए हुलिए और बाइक के विवरण के आधार पर पुलिस संभावित आरोपियों की तलाश कर रही है।

हटा में हुई "किसान से एक लाख रुपये की चोरी" की घटना कब हुई?

यह घटना बुधवार को हटा थाना क्षेत्र के नवोदय वार्ड में दिनदहाड़े सामने आई, जब किसान यूनियन बैंक से पैसे निकालकर लौट रहा था।

"किसान से एक लाख रुपये की चोरी" की घटना में कितने आरोपी शामिल थे?

इस घटना में दो अज्ञात युवक शामिल थे, जो बाइक पर सवार होकर किसान की बाइक से रुपयों से भरा थैला लेकर फरार हो गए।

क्या "किसान से एक लाख रुपये की चोरी" की घटना में किसी आरोपी को पकड़ा गया है?

फिलहाल किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

"किसान से एक लाख रुपये की चोरी" के मामले की रिपोर्ट किस थाने में दर्ज की गई है?

यह मामला हटा थाना में दर्ज किया गया है और पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।

क्या "किसान से एक लाख रुपये की चोरी" में कोई सुराग मिला है?

पुलिस ने आसपास के CCTV कैमरों की जांच शुरू कर दी है और पीड़ित द्वारा बताए गए हुलिए व बाइक के आधार पर संभावित आरोपियों की पहचान की जा रही है।