Reported By: Naresh Mishra
,Hatta News/Image Source: IBC24
हटा: Hatta News: मड़ियादो में पारिवारिक विवाद के चलते मां और बेटे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। देर रात मड़ियादो थाना पुलिस को 112 सेवा के माध्यम से सूचना मिली जिसके बाद घायल हेमचंद रजक और उनकी मां मायारानी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल हट्टा भेजा गया।
घायल युवक हेमचंद रजक ने अपनी पत्नी कविता पर मारपीट करने और छत से धक्का देने का आरोप लगाया है। वहीं घायल मां मायारानी का कहना है कि बेटे और बहू के बीच विवाद चल रहा था। वह बीच-बचाव करने गईं तो बहू ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी।
Hatta News: इसके बाद पीड़ितों द्वारा 112 पुलिस सेवा को कॉल किया गया। सूचना पर मड़ियादो थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा। फिलहाल मड़ियादो थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है।