Reported By: Naresh Mishra
,Hata News | Photo Credit: IBC24
हटा: Hata News पूरा देश 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर लोग अलग-अलग तरह से देश को संदेश दिया। लेकिन हटा थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक ने कुएं में जलयोग कर सबको चौंका दिया और साथ ही देश भक्ति का संदेश दिया।
Hata News बताया जा रहा है कि हटा थाना में पदस्थ आरक्षक ने घुटरिया गांव में जलयोग किया और देशभक्ति का संदेश भी दिया। करीब 90 फ़ीट गहरे कुँए में भरे जल में योग साधना कर हाथों में तिरंगा थामकर आज़ादी का उत्सव मनाया और देशभक्ति का संदेश दिया।
प्रधान आरक्षक घण्टो तक कुँए में पानी की सतह पर स्थिरता रखते हुए योग करते रहे और पानी मे तिरंगा फहराकर देशभक्ति का सन्देश दिया। पुलिसकर्मी ने बताया कि श्रीराम जी की कृपा से वह पानी मे योग साधना करते हैं, इससे पूर्व प्रयागराज महाकुंभ, उज्जैन कुम्भ में योग साधना कर चुके हैं, स्वतंत्रता दिवस पर्व पर उन्होंने देशभक्ति का संदेश देने योग किया है।