इन ट्रेनों में शुरू की गई ‘एचएचटी’ की सुविधा, डिजिटल इंडिया अभियान को बढ़ावा देने लिया फैसला

'HHT' facility started in these trains, decision taken to promote Digital India campaign

  •  
  • Publish Date - August 10, 2022 / 10:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

promote Digital India campaign: भोपाल। : देश भर में ट्रेनों में एचएचटी कि सुविधा मुहैया कराया जा रहा है ताकि , ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को सफर के दौरान परेशान न होना पड़े। लम्बे वक़्त से रेल प्रशासन इस सुविधा को चालू करने पर विचार कर रहा था। जिसके चलते अब कुछ ट्रेनों में ‘एचएचटी’ को चालू किया गया है। वही भोपाल मंडल से शुरु होने और गुजरने वाली 39 ट्रेनों में भी अब एचएचटी की सुविधा को शुरू किया गया है ।                       >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े:  पिछले एक साल में महंगाई ने ढाया कहर, खाने-पीने समेत इन चीजों में हुई बढ़ोतरी, Inflation रोकने में सरकार भी रही नाकाम

रेलवे ने शुरू की एचएचटी की सुविधा

promote Digital India campaign: भारतीय रेल चलती ट्रेन में टिकट की जांच और खाली सीट दूसरे यात्रियों को मुहैया कराने के लिए अपने टिकट जांच कर्मचारियों को हैंड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) उपकरण प्रदान किया जा रहा है । इस उपकरण की वजह से प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को भी खाली सीट उपलब्ध कराने में सहूलियत होती है। इस तरह के उपकरण से टिकट जांच करने वाले कर्मचारी को भी सहूलियत हो रही है। जिससे उनके टर्मिनल उपकरण पर उपलब्ध सीटों का विवरण होता है और आरक्षण चार्ट भी नहीं देखना पड़ता। यह डिजिटल इंडिया अभियान की दिशा में एक और कदम है।’एचएचटी’ कि मदद से ज्यादा टिकट कि बुकिंग होगी और रेलवे का भी राजस्व बढ़ेगा।

यह भी पढ़े: PDS वाहनों में GPS ट्रैकिंग डिवाइस अनिवार्य करने का मामला, हाईकोर्ट ने राज्य नागरिक आपूर्ति निगम से मांगा जवाब

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें