Home Minister Narottam Mishra's statement on Kamal Nath
भोपाल : Home Minister Narottam Mishra to Kharge: कांग्रेस का राष्ट्रिय अध्यक्ष बनने पर मल्लिकार्जुन खड़गे पक्ष और विपक्ष की तरफ से लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी मल्लिकार्जुन खड़गे को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि, खड़गे जी को कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर बधाई।
Home Minister Narottam Mishra to Kharge: लेकिन इस बधाई संदेश के साथ साथ गृहमंत्री मिश्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को लेकर तंज भी कसा है। कांग्रेस अध्यक्ष को बधाई देने के बाद नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, बकरा ईद में तो बच गया है मोहर्रम में कितना नाच पाएगा ये देखते है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस में नाचने की तान और स्टेप माता श्री और बेटा श्री तय करते है। अब देखते है मोहर्रम में कितना नाचते है।
Home Minister Narottam Mishra to Kharge: भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर कल होने वाली कांग्रेस की बड़ी बैठक पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा अच्छा है कम से कम ये लोग राहुल गांधी के बहाने ही साथ बैठ रहे हैं, वरना अक्सर कांग्रेसियों को साथ बैठा कभी नहीं देखा जाता है। कांग्रेसियों का एक साथ रहना भी मुश्किल है। गुजरात चुनाव में विधानसभा सीटों को जिताने की जिम्मेदारी मिलने पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि वैश्विक नेतृत्व देने वाले गुजरात चुनाव में मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को जिम्मेदारी देने के लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार।