MP Mausam Latest Update | Photo Credit: IBC 24 File
भोपाल। MP Weather Update : देश के कई हिस्सों में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कहीं झमाझम बारिश तो कहीं बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तो वहीं, कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में बारिश न होने के चलते लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में अब बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां एक बार फिर बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है।
वहीं बात करें राजधानी भोपाल की तो राजधानी में आज मौसम खुला रहेगा। हल्की फुल्की बारिश के आसार है। कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होगी। रीवा, सतना/चित्रकूट, रतलाम, सिंगरौली में बिजली के साथ मध्यम आंधी आने की संभावना है। वहीं सीधी, मऊगंज, मैहर, पन्ना, छतरपुर/खजुराहो में बिजली के साथ हल्की आंधी आने की संभावना है। बालाघाट, जबलपुर, मुरैना ,मंदसौर और दमोह में तेज बारिश की संभावना है।
मौसम का आकलन करने वाली एजेंसी स्काईमेट ने भी 7 सितंबर का पूर्वानुमान जारी किया है। स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, तेलंगाना और पूर्वी गुजरात में मध्यम से भारी बारिश संभव है। विदर्भ, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।