Phool Singh Baraiya Kab Karwayenge Muh Kala
ग्वालियर: Fulsingh baraiya statement आगामी दिनों में प्रदेश नगरीय निकायों और पंचायतों में चुनाव होने हैं, लेकिन चुनाव से पहले OBC आरक्षण को लेकर सियासी गलियारों में गहमा-गहमी का माहौल बना हुआ है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने OBC आरक्षण के साथ चुनाव कराने का निर्देश दिया है। लेकिन दूसरी ओर विपक्ष लगातार इस मुद्दे को लेकर बयानबाजी कर रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस के दलित नेता फूलसिंह बरैया ने सरकार पर निशाना साधा है।
Read More: सहायक नेत्र चिकित्सक केपी रघुवंशी के घर लोकायुक्त का छापा, कई अहम दस्तावेज बरामद
I will darken my face फूलसिंह बरैया ने कहा है कि CM को डर लग रहा है, इसलिए दलितों की तरफ दौड़ रहे हैं। STSC, OBC बीजेपी का शिकार हो चुके हैं। अपने अधिकारों की लड़ाई में 2 अप्रैल को 6-7 लोग अंचल में मारे गए, इनकी पुलिस और आसमाजिक लोगों ने हत्या की है। CM स्पष्ट करें कि 302 के मुकदमे वापस ले रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि संविधान खतरे में है, बीजेपी इसको बदल रही है। मंत्री और खुद देश के पीएम ने हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कर रहे हैं। कथाओं में भी संविधान को बदलने की बात होने लगी है, तो सवाल यह है कि धर्म में संविधान कहां से आया? कांग्रेस से टक्कर लेना बीजेपी के बस की बात नहीं है इसलिए घबराहट में है।
Read More: भारी बारिश से ढही दीवार, मलबे में दबने से दो बच्चों समेत तीन की मौत
मैं फिर कह रहा हूं कि बीजेपी 2023 में 50 से ज्यादा सीटें नहीं ला सकती है, मैं अपना मुंह राजभवन के सामने काला कर लूंगा। यह बात अलग है कि कांग्रेस अगर गड़बड़ नहीं करती है, क्योंकि STSC, OBC का संविधान को जिगर का टुकड़ा मानता है। उस जिगर के टुकड़े को खत्म करने का काम बीजेपी कर रही है।