IT Raid In Bhopal: भोपाल में आयकर विभाग की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी, मेडिकल सर्जिकल आइटम के कारोबारी के ठिकानों पर चल रही जांच

IT Raid In Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है। साइंस हाउस मेडिकल प्रा. लि. के

  • Reported By: Sakshi Tripathi

    ,
  •  
  • Publish Date - September 3, 2025 / 12:20 PM IST,
    Updated On - September 3, 2025 / 12:21 PM IST

IT Raid In Bhopal/Image Credit: IBC24 X Handle

HIGHLIGHTS
  • भोपाल में आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है।
  • साइंस हाउस मेडिकल प्रा. लि. के ठिकानों पर आज भी आयकर विभाग की टीम जांच में जुटी है।
  • आईटी अधिकारी पिछले 24 घंटे से तलाशी अभियान चला रहे हैं।

भोपाल: IT Raid In Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है। साइंस हाउस मेडिकल प्रा. लि. के ठिकानों पर आज भी आयकर विभाग की टीम जांच में जुटी है। करीब 12 से 14 आईटी अधिकारी पिछले 24 घंटे से तलाशी अभियान चला रहे हैं। देशभर में कई स्थानों पर चल रही इस छापेमारी में करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी के दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: HM Amit Shah News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ में शामिल जवानों से मुलाकात, प्रदान किया विशेष सम्मान 

मंगलवार से चल रही रेड

IT Raid In Bhopal:  बता दें कि, मंगलवार से ही गौतम नगर स्थित साइंस हाउस ऑफिस पर रेड चल रही है। इसके अलावा लालघाटी में कारोबारी राजेश गुप्ता के घर और तिलक नगर स्थित जीवन पैथ डायग्नोस्टिक सेंटर पर भी आयकर विभाग की टीम ने तलाशी ली। साल 1994 से मेडिकल इक्विपमेंट सप्लाई के कारोबार में सक्रिय साइंस हाउस के ठिकानों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जांच चल रही है। कारोबारी शैलेंद्र तिवारी और मोहन शर्मा के ठिकानों पर भी कार्रवाई की गई है। आयकर विभाग की नजर फिलहाल मेडिकल इक्विपमेंट सप्लाई कारोबार से जुड़ी वित्तीय गड़बड़ियों पर टिकी हुई है।