Cough Syrup Ban In MP/ Image Source: ibc24 Archive
इंदौरः Indore Couple Missing Case : मध्यप्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शादी के बाद शुरू हुआ हनीमून अचानक एक खौफनाक मर्डर मिस्ट्री में बदल गया. राजा की लाश मिलने के बाद उनकी पत्नी सोनम का कोई पता नहीं चल पाया है. होटल में पहुंचे से लेकर लावारिस स्कूटी मिलने तक के सबूत इस मामले की गहराई और भी बढ़ा रहे हैं. इस मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव ने सीबीआई से जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है। सीएम यादव ने एक्स पर कहा कि संकट की इस घड़ी में मध्यप्रदेश सोनम रघुवंशी के परिवार के साथ खड़ा है। मैंने मेघालय के सीएम से चर्चा की है। एमपी के पुलिस अधिकारी मेघालय के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। मैंने इस प्रकरण में सीबीआई जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया है। सोनम की सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
संकट की इस घड़ी में मध्यप्रदेश श्रीमती सोनम रघुवंशी के परिवार के साथ खड़ा है। मैंने इस संबंध में मेघालय के मुख्यमंत्री से चर्चा की है। मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मेघालय के अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में हैं। इस प्रकरण में सीबीआई जाँच आदेशित करने हेतु मैंने माननीय…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 7, 2025
Indore Couple Missing Case : राजा और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। वे 20 मई को हनीमून के लिए रवाना हुए थे। दंपती इंदौर से बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे, जहां मां कामाख्या के दर्शन करने के बाद 23 मई को मेघालय के शिलांग रवाना हुए। शुरुआत में परिवार की दोनों से बात होती रही, फिर संपर्क टूट गया। राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी को पहले लगा कि नेटवर्क का इश्यू होगा, लेकिन 24 मई से दोनों के मोबाइल बंद हो गए तो चिंता होने लगी। कई प्रयासों के बाद जब कोई संपर्क नहीं हो सका तो सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन इमरजेंसी फ्लाइट से शिलांग पहुंचे। इसके बाद वे सर्चिंग टीम के साथ जुड़े।
2 जून को सर्चिंग के दौरान शिलांग पुलिस को राजा का शव एक खाई में मिला था। हालांकि, सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। उसकी तलाश अभी भी जारी है। राजा के परिजन ने मामले में CBI जांच की मांग की है। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया, हमने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर CBI जांच की मांग की है। यह पत्र आयुक्त कार्यालय में जमा किया गया है। जिस तरह से मेघालय पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, उससे हमें न्याय की उम्मीद नहीं है। शिलांग में अब सोनम का भाई गोविंद रुका हुआ है। सोनम के पिता पैरालाइज्ड हैं। परिवार का मानना है कि सोनम सकुशल आ जाए बस इतना काफी है। वहां की स्थितियां अभी ठीक नहीं है।