Indore Couple Missing Case : राजा-सोनम केस की होगी सीबीआई जांच? सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से किया अनुरोध

राजा-सोनम केस की होगी सीबीआई जांच? सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से किया अनुरोध, Indore Couple Missing Case: Raja-Sonam case will be investigated by CBI

  •  
  • Publish Date - June 7, 2025 / 07:13 PM IST,
    Updated On - June 7, 2025 / 08:48 PM IST

Cough Syrup Ban In MP/ Image Source: ibc24 Archive

HIGHLIGHTS
  • 2 जून को राजा रघुवंशी का शव शिलांग की खाई में मिला, सोनम अभी भी लापता हैं।
  • सीएम मोहन यादव ने अमित शाह से सीबीआई जांच का अनुरोध किया।
  • परिवार ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की मांग की और मेघालय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए।

इंदौरः Indore Couple Missing Case :  मध्यप्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शादी के बाद शुरू हुआ हनीमून अचानक एक खौफनाक मर्डर मिस्ट्री में बदल गया. राजा की लाश मिलने के बाद उनकी पत्नी सोनम का कोई पता नहीं चल पाया है. होटल में पहुंचे से लेकर लावारिस स्कूटी मिलने तक के सबूत इस मामले की गहराई और भी बढ़ा रहे हैं. इस मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव ने सीबीआई से जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है। सीएम यादव ने एक्स पर कहा कि संकट की इस घड़ी में मध्यप्रदेश सोनम रघुवंशी के परिवार के साथ खड़ा है। मैंने मेघालय के सीएम से चर्चा की है। एमपी के पुलिस अधिकारी मेघालय के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। मैंने इस प्रकरण में सीबीआई जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया है। सोनम की सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।


Read More : Kal Ka Rashifal: जल्द बदलने वाला है इन राशियों का भाग्य, खुलेंगे आय के नए स्त्रोत, होगा जबरदस्त मुनाफा 

20 मई को हनीमून पर रवाना हुए थे दंपती

Indore Couple Missing Case :  राजा और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। वे 20 मई को हनीमून के लिए रवाना हुए थे। दंपती इंदौर से बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे, जहां मां कामाख्या के दर्शन करने के बाद 23 मई को मेघालय के शिलांग रवाना हुए। शुरुआत में परिवार की दोनों से बात होती रही, फिर संपर्क टूट गया। राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी को पहले लगा कि नेटवर्क का इश्यू होगा, लेकिन 24 मई से दोनों के मोबाइल बंद हो गए तो चिंता होने लगी। कई प्रयासों के बाद जब कोई संपर्क नहीं हो सका तो सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन इमरजेंसी फ्लाइट से शिलांग पहुंचे। इसके बाद वे सर्चिंग टीम के साथ जुड़े।

Read More : Contract Employees Regularization Order : आखिरकार हो गई संविदा कर्मचारियों की जीत, हाईकोर्ट ने दिया नियमित करने का आदेश, बर्खास्त कर्मियों की भी होगी वापसी 

खाई में मिला राजा का शव, सोनम की तलाश जारी

2 जून को सर्चिंग के दौरान शिलांग पुलिस को राजा का शव एक खाई में मिला था। हालांकि, सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। उसकी तलाश अभी भी जारी है। राजा के परिजन ने मामले में CBI जांच की मांग की है। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया, हमने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर CBI जांच की मांग की है। यह पत्र आयुक्त कार्यालय में जमा किया गया है। जिस तरह से मेघालय पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, उससे हमें न्याय की उम्मीद नहीं है। शिलांग में अब सोनम का भाई गोविंद रुका हुआ है। सोनम के पिता पैरालाइज्ड हैं। परिवार का मानना है कि सोनम सकुशल आ जाए बस इतना काफी है। वहां की स्थितियां अभी ठीक नहीं है।

राजा और सोनम का मामला क्या है?

इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी हनीमून के दौरान लापता हो गए थे। उनका शव शिलांग में एक खाई से मिला, जबकि उनकी पत्नी सोनम अब तक लापता है।

क्या इस मामले की सीबीआई जांच होगी?

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच की सिफारिश की है। फिलहाल जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है।

सोनम की क्या स्थिति है?

सोनम अब तक लापता हैं। उनकी खोज में स्थानीय पुलिस और परिवार के सदस्य लगे हुए हैं।

क्या परिवार ने भी सीबीआई जांच की मांग की है?

हां, राजा के परिवार ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर CBI जांच की मांग की है और शिलांग पुलिस की जांच से असंतोष जताया है।

दंपती की शादी और यात्रा कब हुई थी?

राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के लिए रवाना हुए थे।