Sex Racket Busted In Thane/Image Credit: IBC24 File
नई दिल्ली: Sex Racket in UP देश के अलग अलग हिस्सों में सेक्स रैकेट का कारोबार तेज से फलफुल रहा है। जिसको लगाम लगाने के लिए पुलिस आए दिन छापेमार कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके बाद भी लोग चोरी छिपे इस कोरखधंधे को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है। जहां पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जिसमें पुलिस ने पांच लोगों को दबोचा है।
Sex Racket in UP मिली जानकारी के अनुसार, मामला वाराणसी के कैंट क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार, यहां प्रीतम कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने यहां छापेमार कार्रवाई की। जिसमें पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से संचालित हो रहा था। ग्राहक सोशल मीडिया के माध्यम से बुकिंग करते थे और इसी माध्यम से पैसों की भी डील होती थी।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने इस नेटवर्क के मुख्य संचालक पंकज चौबे को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पंकज पहले भी इसी तरह के एक मामले में जेल जा चुका है। पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है जो इस बात की पुष्टि करती है कि यहां देह व्यापार चल रहा था।