Reported By: Niharika sharma
,This browser does not support the video element.
इंदौर: Celebrate Valentine’s day on Road प्रेमी-प्रेमिकाओं का सबसे बड़ा दिन यानि वैलेंटाइन डे कल मनाया गया। लेकिन वैलेंटाइन डे के बाद से लगातार प्रेमी जोड़ों के वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें से कुछ मजेदार हैं तो कुछ विवादित भी हैं। ऐसा ही एक वीडियो इंदौर से भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। युवक की इस हरकत को देखकर इंदौरी तो हैरान थे ही वीडियो को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
Celebrate Valentine’s day on Road सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक अपनी बाइक पर युवती का डमी पुतला बैठा लिया था और पूरे शहर में घूम रहा था। पहली नजर में देखने से तो वो लड़की ही लगती है, लेकिन जब गौर से देखो तो पता चलता है कि वो डमी पुतला है। वहीं, वायरल वीडियो में युवक डमी पुतले को हैप्पी वैलेंटाइन डे बाबू कहते हुए भी नजर आता है।
युवक का इस अंदाज वैलेंटाइन डे मनाना उसी को भारी पड़ गया। जी हां इस वीडियो में डमी पुतले को देखने के चक्कर में आप ये देखना ही भुल गए कि बाइक सवार युवक ने हेलमेट नहीं पहना है। ऐसे में मजे लेने के चक्कर में कोई हादसा भी हो सकता है। अपने मजे के चक्कर में युवक ने यातायात नियमों की खुलेआम छज्जियां उड़ा डाली।