सुहागरात से पहले ही दूल्हे की मौत, सात फेरे लेने के कुछ ही घंटे बाद उजड़ गया दुल्हन की मांग का सिंदूर, जानिए क्या हुआ ऐसा

सुहागरात से पहले ही दूल्हे की मौत, सात फेरे लेने के कुछ ही घंटे बाद उजड़ गया दुल्हन की मांग का सिंदूर! Groom Dies Before Suhagrat

  •  
  • Publish Date - August 14, 2023 / 02:00 PM IST,
    Updated On - August 14, 2023 / 02:02 PM IST

इंदौर: Groom Dies Before Suhagrat  यहां से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। कुछ ही घंटे पहले सुहागन बनी युवती की मांग का सिंदूर उजड़ गया। हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही आंखों से बहती अश्कों की धारा से हल्दी का रंग उतर गया। उधर बेटे का इंतजार में स्वागत की थाली सजाकर बैठी मां के अरमान भी पलभर में उजड़ गए। खबर आई तो बेटे की मौत की। दो दिन तक जिन घरों में शहनाइयों की गूंज सुनाई दे रही थी वहां अब रोने और चीखने की आवाजें सुनाई दे रही है। तो चलिए जानते हैं ऐसा क्या हुआ कि सुहागरात से पहले ही दुल्हन विधवा हो गई?

Read More: Monalisa pics in Saree: भोजपुरी एक्ट्रेस साड़ी में ढा रही कहर, तस्वीरें देख फैंस का हो रहा बुरा हाल…

Groom Dies Before Suhagrat  मिली जानकारी के अनुसार इंदौर निवासी दीपक सोंधिया की शादी इंदौर की लड़की से तय हुआ था। तय मुहूर्त पर दोनों ने सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाई और सात फेरे लेकर एक दूजे के हो गए। लेकिन ये खुशी ज्यादा देर टिक नहीं पाई। हुआ यूं कि इंदौर से दुल्हन को वापस लेकर आने के दौरान रास्ते में दीपक सोंधिया ने एक कार को ओवरटेक की। लेकिन जिस कार को ओवरटेक किया गया उसमें सवार युवकों को ये बात नगवार गुजरी और उन्होंने बाराती कार को रास्ते में रोक दी। कार से दीपक के बाहर आते ही युवकों ने उससे मारपीट करनी शुरू कर दी।

Read More: संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण से जुड़ा बड़ा अपडेट! मिल सकती है स्वतंत्रता दिवस की सौगात

मारपीट होते देख कार में सवार दीपक का भाई राजकुमार भी उतरा और बीच बचाव करने लगा, तभी पीछे से एक अन्य कार आई और उसमें से बदमाशों ने उतरते ही दीपक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसे दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। बीच बचाव कर रहे भाई राजकुमार को भी चोट आई है।

Read More: Harda News: थियेटर के बाहर मच गया Gadar ! फिल्म गदर-2 के टिकट को लेकर आपस में भिड़े दो गुट, जमकर चले लात-घूंसे

घायल दीपक और उसके भाई को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। दीपक की मौत की खबर ससुराल और उसके घर पर बम बनकर गिरी। दोनों घरों में शहनाई की जगह अब सिर्फ चीखने और रोने की आवाज सुनाई दे रही है। दूल्हन और दीपक के परिजनों के आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे। फिलहाल पुलिस मामले में जांच में जुटी हुई है और कहा जा रहा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Read More: आधी रात नाबालिग को उठा ले गए विशेष समुदाय के चार युवक, रात दो बजे गांव के बाहर पेड़ पर लटकती मिली लाश

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक