Gym Trainer Viral Video: युवती के संग इस हाल में मिला शादीशुदा जिम ट्रेनर, रंगे हाथों पकड़कर भीड़ ने कर दी पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

Gym Trainer Viral Video: युवती के संग इस हाल में मिला शादीशुदा जिम ट्रेनर, रंगे हाथों पकड़कर भीड़ ने कर दी पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

  •  
  • Publish Date - November 11, 2025 / 07:22 PM IST,
    Updated On - November 11, 2025 / 07:23 PM IST

Gym Trainer Viral Video/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भंवरकुआं में हुआ हड़कंप!
  • जिम ट्रेनर को बजरंग दल ने पकड़कर पीटा,
  • युवती के साथ घूमते पकड़ा गया जिम ट्रेनर,

इंदौर: Gym Trainer Viral Video:  भंवरकुआं इलाके में सोमवार रात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक जिम ट्रेनर को युवती के साथ घूमते हुए पकड़ लिया। ट्रेनर की पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मंगलवार को उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, युवती ने इस मामले में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

जिम ट्रेनर की सड़क पर पिटाई (Indore gym trainer incident)

घटना सोमवार देर रात की है। भंवरकुआं इलाके में जिम ट्रेनर शादाब मंसूरी अपनी कार में एक युवती के साथ घूम रहा था तभी पलसीकर चौराहे पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दोनों को रोक लिया। आरोप है कि शादाब शादीशुदा है और जिम में आने वाली युवतियों से नजदीकियां बढ़ाता था।

युवती के साथ पकड़े जाने पर वायरल हुआ वीडियो (Indore crime news)

Gym Trainer Viral Video:  कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही शादाब की जमकर पिटाई कर दी। युवती ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने नहीं माना। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को थाने ले गई। पहले उसे भंवरकुआं थाने ले जाया गया लेकिन घटनास्थल जूनी इंदौर थाना क्षेत्र का होने के कारण मामला वहां भेज दिया गया। जूनी इंदौर थाने में युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में केस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें

"भंवरकुआं जिम ट्रेनर पिटाई" में आरोपी कौन है?

आरोपी जिम ट्रेनर शादाब मंसूरी हैं, जिन्हें युवती के साथ घूमते हुए पकड़ा गया।

"भंवरकुआं जिम ट्रेनर पिटाई" के बाद पुलिस ने क्या किया?

पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।

"भंवरकुआं जिम ट्रेनर पिटाई" में युवती ने शिकायत दर्ज कराई?

नहीं, युवती ने इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की।