Indore Hotel Theft: शादी के बाद चोरी का ड्रामा, होटल से उड़ाए 20 लाख के जेवर, रिपोर्ट लिखवाने वाला बेहनोई ही निकला चोर, पुलिस भी रह गई दंग

शादी के बाद चोरी का ड्रामा, होटल से उड़ाए 20 लाख के जेवर...Indore Hotel Theft: Drama of theft after marriage in Indore, jewelry

Indore Hotel Theft: शादी के बाद चोरी का ड्रामा, होटल से उड़ाए 20 लाख के जेवर, रिपोर्ट लिखवाने वाला बेहनोई ही निकला चोर, पुलिस भी रह गई दंग

Indore Hotel Theft | Image Source | IBC24


Reported By: Ravi Sisodiya,
Modified Date: June 22, 2025 / 04:48 pm IST
Published Date: June 22, 2025 4:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शादी के बाद होटल से 20 लाख के जेवर चोरी,
  • पुलिस ने चंद घंटों में किया खुलासा,
  • निकला महिला का बेहनोई ही चोर,

इंदौर: Indore Hotel Theft: इंदौर के निपानिया स्थित एक होटल में शादी के बाद ठहरे मेहमानों के बैग से लाखों रुपये के जेवर चोरी होने का मामला सामने आया था। लसूड़िया थाना पुलिस ने चंद घंटों में मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हैरानी की बात ये है कि चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि पीड़ित महिला का बेहनोई निकला, जो खुद ही थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाने का दबाव बना रहा था।

Read More : Husband Killed Wife: पति की थी तगड़ी चाहत, पत्नी ने किया इंकार तो गुस्से में उठाया खौफनाक कदम, जानकर उड़ जाएंगे होश

Indore Hotel Theft: दरअसल फरियादी प्रियंका तिवारी अपनी बहन की शादी में शामिल होने उत्तर प्रदेश से इंदौर आई थीं। शादी समारोह के बाद 19 जून को वह निपानिया स्थित एक होटल में रुकी थीं। रात करीब 10:30 बजे वह खाना खाने के लिए बाहर गईं और लौटने पर देखा कि उनके और उनकी मौसी के बैग से करीब 20 लाख रुपये के सोने और हीरे के गहने और 9 हजार रुपये नकद चोरी हो चुके हैं।

 ⁠

Read More : Nganthoi Sharma: एयर इंडिया की केबिन क्रू सदस्य नगंथोई शर्मा की अंतिम विदाई, पूरे मणिपुर में छाया मातम, अहमदाबाद प्लेन क्रैश में गई थी जान

Indore Hotel Theft: लसूड़िया थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए होटल के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और उपस्थित मेहमानों व स्टाफ से पूछताछ की। इसी दौरान फरियादी का बेहनोई वरुण शुक्ला संदिग्ध लगा। पूछताछ में वह बार-बार बयान बदल रहा था।

Read More : Rajdhani Express: चलती राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव, कोच का शीशा टूटकर खाना खाते यात्रियों की प्लेट में गिरे, बाल-बाल बचे लोग

Indore Hotel Theft: ड्राइवर ने भी बताया कि वरुण की गतिविधियां संदिग्ध थीं। जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो वरुण टूट गया और चोरी की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि गहने उसने कासा विलास कॉलोनी में अपने दोस्त के घर छिपा दिए थे। पुलिस ने बताए गए स्थान से सभी जेवर बरामद कर लिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।