Indore Drug News : हुस्न, लग्जरी कारें और ड्रग्स! नशे के काले धंधे में ‘ग्लैमरस’ हसीनाओं का इस्तेमाल, पुलिस ने ऐसे किया सबसे बड़े अंतरराज्यीय रैकेट का भंडाफोड़
इंदौर में पुलिस ने एमडी ड्रग्स तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए अवान शकील समेत 4 आरोपी गिरफ्तार किए। मौके से 15.95 ग्राम एमडी ड्रग्स और 2 लग्ज़री गाड़ियां जब्त की गई हैं।
Indore Drug News / Credit : AI generated
- इंदौर में MD ड्रग्स तस्करी का बड़ा रैकेट पकड़ा गया।
- अवान शकील समेत 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 महिलाएं भी शामिल।
- पुलिस ने 15.95 ग्राम MD ड्रग्स और 2 लग्ज़री गाड़ियां जब्त कीं।
इंदौर : मध्य प्रदेश की संस्कारधानी इंदौर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एमडी ड्रग्स तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए अवान शकील समेत 4 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। इस पूरे ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क में दो युवतियां भी शामिल हैं। पुलिस ने मौके से कुल 15.95 ग्राम एमडी ड्रग्स और 2 लग्ज़री गाड़ियां, जिनकी कीमत करीब 32 लाख रुपये आंकी जा रही है, जब्त की हैं। ( Indore Drug News ) पुलिस इस गिरोह के अंतरराज्यीय नेटवर्क और पब-क्लब कनेक्शन की जांच कर रही है।
दो युवतियां भी शामिल
मिली जानकारी के अनुसार, इस गिरोह के तार मुंबई, रतलाम और गोवा तक फैले हुए हैं। यह गिरोह मुख्य रूप से बड़े शहरों के क्लब, पब और बार को अपना निशाना बनाता था। ( MD drugs racket )पुलिस ने इनपुट के आधार पर भोपाल निवासी अवान शकील समेत 4 आरोपी गिरफ्तार किए। (Madhya Pradesh crime news )ड्रग्स सप्लाई के इस नेटवर्क में 2 महिलाएं भी शामिल थीं, जिनमें से एक मुंबई और दूसरी रतलाम की रहने वाली है।
गोवा में होने वाला सप्लाई
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह गोवा में भी ड्रग्स सप्लाई करने वाला था। पुलिस ने मौके से कुल 15.95 ग्राम एमडी ड्रग्स और 2 लग्ज़री गाड़ियां जब्त की हैं। (Women involved in drugs ) आपको बता दें कि गाड़ियों की कीमत लगभग 32 लाख रुपये आंकी जा रही है।फिलहाल पुलिस अंतरराज्यीय नेटवर्क और पब-क्लब कनेक्शन की जांच जारी रखी है।
इन्हें भी पढ़ें:-
- ईरान: कार्रवाई और इंटरनेट बंद रहने के बाद देशव्यापी विरोध प्रदर्शन हुए धीमे
- क्षेत्रीय तनाव के बीच भारत, अमेरिका ने इजराइल में मौजूद अपने नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया
- पायलटों के संगठन ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जांच के संबंध में एएआईबी को कानूनी नोटिस भेजा
- फिर क्यों नाराज कर्मचारी.. असंतोष पड़े न भारी ! तृतीय वर्ग कर्मचारियों ने फिर खोला मोर्चा
- सुप्रीम कोर्ट पहुंचा कोलकाता के I-PAC दफ्तर में ED रेड का मामला, ममता बनर्जी और बंगाल पुलिस पर जांच में दखल देने के आरोप

Facebook


