Indore News: फेसबुक पर फाइव स्टार विला बेचने का झांसा देकर 22 लाख की ठगी, क्राइम ब्रांच ने मुंबई से पकड़ा गैंग, फर्जी कंपनी बनाकर दिया विज्ञापन

Indore News: फेसबुक पर फाइव स्टार विला बेचने का झांसा देकर 22 लाख की ठगी, क्राइम ब्रांच ने मुंबई से पकड़ा गैंग, फर्जी कंपनी बनाकर दिया विज्ञापन

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - September 22, 2025 / 04:00 PM IST,
    Updated On - September 22, 2025 / 04:01 PM IST

Indore News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • फर्जी विला बेचकर ठगी,
  • मुंबई से दो गिरफ्तार,
  • क्राइम ब्रांच ने पकड़ा गैंग,

इंदौर: Indore News:  सोशल मीडिया के जरिए जयपुर में फाइव स्टार विला बेचने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग को क्राइम ब्रांच इंदौर ने धर दबोचा है। गिरोह के सदस्य लोगों को फेसबुक और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी कंपनी के नाम से विला बेचने का झांसा देकर एडवांस राशि ठग रहे थे।

क्राइम ब्रांच ने सोशल मीडिया के जरिए फाइव स्टार विला बेचने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग के एक पुरुष और एक महिला को मुंबई से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने फर्जी कंपनी बनाकर उसका एड फेसबुक पर दिया था और जयपुर में फाइव स्टार विला तैयार कर बेचने का झांसा दिया था। एडवांस राशि के नाम पर इंदौर के एक दंपति से 22 लाख रुपए से अधिक की ठगी की गई।

Indore News:  ठगी करने के बाद आरोपी जयपुर से फरार होकर मुंबई और गुड़गांव में छिपकर रह रहे थे। इस दौरान इन्होंने मुंबई में भी कई लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। क्राइम ब्रांच को लंबे समय से आरोपियों की तलाश थी। तकनीकी जानकारी और इनपुट के आधार पर टीम ने मुंबई में दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 कीपैड मोबाइल, 5 स्मार्टफोन, 4 लैपटॉप, 2 चेकबुक सहित 3 सिल और कंपनी के विजिटिंग कार्ड भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों का रिमांड लिया है और उनसे ठगी के अन्य मामलों की जानकारी जुटाई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह गैंग अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय था और कई लोगों से ठगी कर चुका है।

यह भी पढ़ें

इंदौर फाइव स्टार विला ठगी गैंग ने किस तरीके से ठगी की?

उत्तर: गैंग ने फेसबुक और सोशल मीडिया पर फर्जी कंपनी का विज्ञापन देकर जयपुर में फाइव स्टार विला बेचने का झांसा देकर एडवांस राशि की ठगी की।

ठगी की रकम कितनी थी और किससे ठगी हुई?

उत्तर: गैंग ने इंदौर के एक दंपति से 22 लाख रुपये से अधिक की ठगी की।

आरोपियों को कहां से गिरफ्तार किया गया?

उत्तर: पुलिस ने आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के पास क्या-क्या सामान बरामद हुआ?

उत्तर: आरोपियों के पास से 6 कीपैड मोबाइल, 5 स्मार्टफोन, 4 लैपटॉप, 2 चेकबुक, 3 सिल और फर्जी कंपनी के विजिटिंग कार्ड बरामद हुए हैं।

क्या यह गैंग केवल इंदौर या जयपुर में सक्रिय था?

उत्तर: यह गैंग अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय था और मुंबई, गुड़गांव सहित कई स्थानों पर ठगी कर चुका है।