Reported By: Anshul Mukati
,Indore News/Image Source: IBC24
इंदौर: Indore News: सोशल मीडिया के जरिए जयपुर में फाइव स्टार विला बेचने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग को क्राइम ब्रांच इंदौर ने धर दबोचा है। गिरोह के सदस्य लोगों को फेसबुक और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी कंपनी के नाम से विला बेचने का झांसा देकर एडवांस राशि ठग रहे थे।
क्राइम ब्रांच ने सोशल मीडिया के जरिए फाइव स्टार विला बेचने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग के एक पुरुष और एक महिला को मुंबई से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने फर्जी कंपनी बनाकर उसका एड फेसबुक पर दिया था और जयपुर में फाइव स्टार विला तैयार कर बेचने का झांसा दिया था। एडवांस राशि के नाम पर इंदौर के एक दंपति से 22 लाख रुपए से अधिक की ठगी की गई।
Indore News: ठगी करने के बाद आरोपी जयपुर से फरार होकर मुंबई और गुड़गांव में छिपकर रह रहे थे। इस दौरान इन्होंने मुंबई में भी कई लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। क्राइम ब्रांच को लंबे समय से आरोपियों की तलाश थी। तकनीकी जानकारी और इनपुट के आधार पर टीम ने मुंबई में दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 कीपैड मोबाइल, 5 स्मार्टफोन, 4 लैपटॉप, 2 चेकबुक सहित 3 सिल और कंपनी के विजिटिंग कार्ड भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों का रिमांड लिया है और उनसे ठगी के अन्य मामलों की जानकारी जुटाई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह गैंग अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय था और कई लोगों से ठगी कर चुका है।