indore news/ IBC24
Indore News: इंदौर की प्रतिष्ठित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET) से रैगिंग का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस बार रैगिंग की घटना किसी शारीरिक या मानसिक प्रताड़ना तक नहीं रही, बल्कि इसका रूप डिजिटल प्लेटफॉर्म तक पहुंच गया है। सीनियर छात्रों ने अपने जूनियर विद्यार्थियों को न केवल मानसिक दबाव में रखा, बल्कि उनसे कैंपस के बाहर एक रेस्टोरेंट में मिलवाकर जबरन सोशल मीडिया अकाउंट्स बनवाए।
Indore News: दरअसल, सीनियर छात्रों ने अपने जूनियर्स को कैंपस के बाहर एक रेस्टोरेंट में बुलाया और वहां उनसे अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट्स बनवाए। आरोप है कि इन अकाउंट्स के ज़रिए सीनियर्स अपनी पसंद के पोस्ट करवाना चाहते थे, जिससे उनकी ऑनलाइन इमेज और प्रचार-प्रसार हो सके।
मामले की गंभीरता को देखते हुए संस्थान की एंटी रैगिंग कमेटी ने बैठक बुलाई, जिसमें कई खुलासे हुए। जांच के दौरान चार सीनियर छात्र दोषी पाए गए, जिनके खिलाफ संस्थान प्रशासन ने सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया है। इतना ही नहीं, संस्थान ने इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी पत्र लिखकर दी है, जिससे कानूनी कार्रवाई भी तय मानी जा रही है।
Indore News: विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि किसी भी प्रकार की रैगिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ अनुशासनात्मक और कानूनी दोनों तरह की कार्रवाई की जाएगी