Indore News: नए साल की रात फार्महाउस में चल रहा था ये काम, फिर अधिकारियों ने मारी रेड, अंदर का नजारा देखकर सभी रह गए हक्का-बक्का!
Indore News: नए साल की रात फार्महाउस में चल रहा था ये काम, फिर अधिकारियों ने मारी रेड, अंदर का नजारा देखकर सभी रह गए हक्का-बक्का!
Indore News/Image Source: IBC24
- नए साल की रात फार्महाउस पर शराब पार्टी
- बिना अनुमति शराब पार्टी
- शराबखोरी पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी
इंदौर: Indore News: 31 दिसंबर की रात पूरे देश में नए साल के आगमन को लेकर जश्न जारी था। इसी बीच उमरिया खुर्द इलाके में स्थित एक फार्महाउस में बिना अनुमति के शराब पार्टी आयोजित की जा रही थी।
बिना अनुमति फार्महाउस में शराब पार्टी (Indore farmhouse party)
जानकारी के अनुसार फार्महाउस में देर रात तक पार्टी चल रही थी जिसमें तेज आवाज में डीजे बजाए जा रहे थे और शराबखोरी जारी थी। बिना लाइसेंस और अनुमति के वहां उपस्थित लोगों को शराब परोसी जा रही थी।
बिना अनुमति फार्म हाउस में शराब पार्टी, देर रात फार्म हाउस में आबकारी विभाग ने दी दबिश, बिना अनुमति के लोगों को पिलाई जा रही थी शराब#MadhyaPradesh #MPNews #Indore #LiquorParty @anshulmukati @AvinashKar17 https://t.co/n5aqclvA76
— IBC24 News (@IBC24News) January 1, 2026
Indore News: आबकारी विभाग को सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर दबिश दी गई और आयोजन को रोक दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ कानून के तहत प्रतिबंधित हैं और भविष्य में ऐसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



