Publish Date - May 26, 2025 / 05:12 PM IST,
Updated On - May 26, 2025 / 05:24 PM IST
Indore Police Announcement | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
इंदौर पुलिस की अनोखी मुहिम,
अब बदमाशों के इलाकों में मुनादी,
जनता को दिया जा रहा भरोसे का संदेश,
इंदौर: Indore Police Announcement: शहर में अपराध पर लगाम कसने के लिए इंदौर पुलिस ने अब एक अनोखी मुहिम की शुरुआत की है। लगातार अपराध में लिप्त बदमाशों पर कार्रवाई करते हुए अब पुलिस खुद उनके इलाकों में जाकर मुनादी कर रही है और लोगों को यह संदेश दे रही है कि अब डरने की कोई जरूरत नहीं है। बदमाशों के आतंक को खत्म करने और आम नागरिकों में विश्वास बहाल करने के उद्देश्य से इस मुहिम को खास तौर पर शुरू किया गया है।
Indore Police Announcement: इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में भी थाना प्रभारी मनोज सेंधव अपनी टीम के साथ ऐसे इलाकों में जा रहे हैं जहाँ के बदमाश लगातार अपराधों में शामिल पाए गए हैं। पुलिस वहां लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी कर रही है कि जिन लोगों का अपराध में संलिप्तता पाई गई है,उन्हें अब जिलाबदर किया जा रहा है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि अब ऐसे बदमाशों से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।
Indore Police Announcement: मुनादी के दौरान स्थानीय नागरिकों का भी पुलिस को भरपूर समर्थन मिल रहा है। लोग ताली बजाकर पुलिस की इस अनूठी पहल का स्वागत कर रहे हैं और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की सराहना कर रहे हैं। कई लोगों ने कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई से उन्हें सुरक्षा का अहसास हो रहा है और अब वे खुद को पहले से ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
"इंदौर पुलिस की मुनादी मुहिम" एक जागरूकता अभियान है जिसमें पुलिस अपराधियों के क्षेत्रों में जाकर लाउडस्पीकर के माध्यम से जनता को सूचित करती है कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है और डरने की जरूरत नहीं है।
"इंदौर पुलिस की मुनादी मुहिम" का उद्देश्य क्या है?
इस मुहिम का उद्देश्य है अपराधियों के प्रभाव को खत्म करना, आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना और पुलिस पर जनता का भरोसा बढ़ाना।
"इंदौर पुलिस की मुनादी मुहिम" किन इलाकों में चलाई जा रही है?
यह मुहिम उन क्षेत्रों में चलाई जा रही है जहां के बदमाश लगातार अपराधों में लिप्त पाए गए हैं, जैसे कि खजराना थाना क्षेत्र।
क्या "इंदौर पुलिस की मुनादी मुहिम" का कोई असर हुआ है?
हां, स्थानीय नागरिकों द्वारा पुलिस को खुले तौर पर समर्थन मिल रहा है, लोग ताली बजाकर इस पहल का स्वागत कर रहे हैं और खुद को पहले से ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
क्या "इंदौर पुलिस की मुनादी मुहिम" से अपराधियों को सजा भी दी जा रही है?
हां, जिन लोगों की संलिप्तता अपराधों में पाई जा रही है, उन्हें जिलाबदर (Externment) जैसे कड़े कदमों से दंडित किया जा रहा है।