Indore Thana Prabhari Death: होली ड्यूटी पर तैनात थाना प्रभारी की मौत, अचानक सीने में उठा दर्द, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

होली ड्यूटी पर तैनात थाना प्रभारी की मौत...Indore Thana Prabhari Death: Police station in-charge posted on Holi duty died, suddenly felt pain

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - March 14, 2025 / 11:02 PM IST,
    Updated On - March 14, 2025 / 11:02 PM IST

Indore Thana Prabhari Death | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • होली ड्यूटी पर तैनात थाना प्रभारी की मौत,
  • अचानक सीने में उठा दर्द,
  • अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम,

इंदौर: Indore Thana Prabhari Death:  इंदौर में होली की ड्यूटी के दौरान थाना प्रभारी संजय पाठक का दुखद निधन हो गया। वह आईजी ऑफिस में पदस्थ थे और उनकी ड्यूटी होली के अवसर पर बेटमा में लगाई गई थी। होली के दिन ड्यूटी निभाते समय संजय पाठक को अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई।

Read More :  Gulaal is banned in Omkareshwar Mandir: महाकालेश्वर के बाद ओंकारेश्वर मंदिर में भी सख्ती! गर्भ गृह में गुलाल पर पाबंदी, कलेक्टर ने लगाया प्रतिबंध

Indore Thana Prabhari Death:  थाना प्रभारी संजय पाठक को उनके साथी पुलिसकर्मियों ने तत्काल स्थिति को गंभीरता से लेते हुए उन्हें इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उनका निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन की खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस प्रशासन ने तुरंत उनके सम्मान में आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह को निरस्त कर दिया।

Read More : Husband Wife Adult Chat: कोई भी पति बर्दाश्त नहीं कर सकता पत्नी की अश्लील चैटिंग, हाईकोर्ट ने कह दी ये बड़ी बात

Indore Thana Prabhari Death:  संजय पाठक के निधन से पूरे पुलिस विभाग में शोक का माहौल है। उनके सहयोगी उन्हें एक ईमानदार और कर्मठ अधिकारी के रूप में याद कर रहे हैं। उनका अंतिम संस्कार कल किया जाएगा जिसमें पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।

थाना प्रभारी संजय पाठक की मृत्यु कैसे हुई?

थाना प्रभारी संजय पाठक की मृत्यु सीने में अचानक दर्द उठने के कारण हुई। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनका निधन हो गया।

संजय पाठक की ड्यूटी कहां लगाई गई थी?

संजय पाठक की ड्यूटी इंदौर के बेटमा क्षेत्र में होली के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाई गई थी।

पुलिस प्रशासन ने उनके निधन के बाद क्या कदम उठाए?

उनके आकस्मिक निधन के बाद पुलिस प्रशासन ने शोक व्यक्त करते हुए होली मिलन समारोह को रद्द कर दिया।

क्या संजय पाठक को पहले से कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या थी?

इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन अचानक सीने में दर्द के कारण उनकी मृत्यु हुई।

संजय पाठक का अंतिम संस्कार कब और कहां किया जाएगा?

संजय पाठक का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा, जिसकी तिथि और स्थान प्रशासन द्वारा तय किया जाएगा।