Indore Contaminated Water : इंदौर में दूषित पानी से मौतों के बीच मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बुलाई बड़ी बैठक, बीजेपी विधायकों सहित अधिकारी हुए शामिल, इन मुद्दों पर चल रही चर्चा

  •  
  • Publish Date - January 4, 2026 / 06:27 PM IST,
    Updated On - January 4, 2026 / 06:52 PM IST

Indore Contaminated Water/ Image Source : X

HIGHLIGHTS
  • इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी से कई मौतें और सैकड़ों लोग बीमार।
  • कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी विधायकों और अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक बुलाई।
  • मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

Indore Contaminated Water  इंदौर: स्वच्छता में नंबर-1 शहर इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी के कारण हो रही मौतों और सैकड़ों लोगों के बीमार होने के बाद प्रशासन हरकत में आया है।कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को इंदौर रेसीडेंसी कोठी पर बीजेपी विधायकों और अधिकारियों की बैठक बुलाई। इस बैठक में शहर के कई बीजेपी विधायक, संभागायुक्त, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और नवनियुक्त निगम कमिश्नर क्षितिज सिंघल विशेष रूप से शामिल हुए।

मीडिया से बचते नजर आए

इस मीटिंग में महापौर और शहर के कई बीजेपी विधायक भी शामिल हुए।हैरान करने वाली बात यह रही कि इतनी महत्वपूर्ण बैठक में पहुंचने पर, जब मीडिया ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किए, तो वे सीधे जवाब देने से बचते नजर आए। Indore Contaminated Water

आपको बता दे की भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से कई लोगों की मौत हो गई है वहीँ हज़ारों लोगों का इलाज जारी है। इस पूरे मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। Indore Contaminated Water

ये भी पढ़ें

 

 

भागीरथपुरा में यह संकट कैसे उत्पन्न हुआ?

दूषित पानी पीने से स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ीं, जिससे कई मौतें और सैकड़ों बीमार हुए।

इस मुद्दे पर प्रशासन ने क्या कदम उठाए हैं?

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई

तकों के परिवारों के लिए क्या राहत दी गई?

प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।