Publish Date - February 12, 2025 / 07:47 AM IST,
Updated On - February 12, 2025 / 07:52 AM IST
MPPSC Exam 2025 : Image Source- MPPSC X Handle
इंदौर : MPPSC Exam 2025 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन 16 फरवरी से किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रदेशभर के 52 जिलों में 1.18 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे।
MPPSC Exam 2025 : इंदौर में 71 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां अकेले 25,000 से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। यह प्रदेश का सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र होगा। आयोग ने परीक्षा को निष्पक्ष और सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रवेश पत्र (Admit Card) के बिना किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर आदि प्रतिबंधित रहेंगे।
MPPSC Exam 2025 : प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद, जून 2025 में मुख्य परीक्षा (Mains) आयोजित करने की योजना है। अंतिम चयन प्रक्रिया के तहत साक्षात्कार (Interview) के बाद उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।