Reported By: Niharika sharma
,MPPSC SET Exam Date 2024| Photo Credit: Photo Credit: IBC24 File
इंदौर। MPPSC Result Released: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2021 की अंतिम चयन सूची जारी कर दी है। आयोग ने पिछले दिनों ही साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी की। बता दें कि यह परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, वाणिज्य कर अधिकारी, जिला पंजीयक, श्रम पदाधिकारी, विकासखंड अधिकारी, नायब तहसीलदार सहित 290 पदों के लिए प्रक्रिया हुई। अंकिता परमार ने परीक्षा में टॉप किया और टॉप 10 में कुल 7 महिलाएं शामिल है जो डिप्टी कलेक्टर बनी है।
दरअसल, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 290 पदों के लिए राज्य सेवा 2021 की परीक्षा आयोजित की गई थी। गुरुवार देर शाम आयोग ने राज्य सेवा 2021 की अंतिम चयन सूची जारी कर दी। आयोग के ओएसडी डॉ. आर पंचभाई ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोग ने 17 से 22 जुलाई तक राज्य सेवा 2021 की मुख्य परीक्षा आयोजित की थी। वहीं 18 अप्रैल से 24 मई तक इंटरव्यू हुए। इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग द्वारा गुरुवार देर शाम अंतिम चयन सूची जारी की गई।
वहीं एमपीपीएससी ने 87 – 13 के फार्मूले के आधार पर अंतिम सूची जारी की है। 13 फीसदी को होल्ड किया गया है। आयोग के ओएसडी डॉ. आर पंचभाई ने बताया कि अंकिता परमार ने परीक्षा में टॉप किया। अंकिता को 1575 में से 942 अंक मिले। वहीं टॉप टेन में कुल 7 महिलाएं शामिल है जो डिप्टी कलेक्टर बनी है। वहीं डिप्टी कलेक्टर के कुल 24 पद में 12 महिलाएं शामिल है। एमपीपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार टॉप 10 में अंकिता के अलावा प्रियल यादव, अशमा पटेल, रितू चौरसिया, सृजन श्रीवास्तव, ज्योति राजौरे शामिल है।
MPPSC Result Released: बता दें कि 87 फीसदी के तहत अंतिम चयन परिणाम 243 पदों के लिए जारी हुआ है। यह परीक्षा डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, वाणिज्य कर अधिकारी, सहायक संचालक स्कूल शिक्षा विभाग, जिला पंजीयक, श्रम पदाधिकारी, विकासखंड अधिकारी,नायब तहसीलदार, सहायक श्रम पदाधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, वाणिज्य कर निरीक्षक, उप पंजीयन सहकारिता निरीक्षक, सहकारिता विस्तार अधिकारी सहित कई पद शामिल थे।