Reported By: Ravi Sisodiya
,Murdered for Refusing Sex || Image- File pic IBC24 News
इंदौर: शहर में हत्या सरीखे जघन्य अपराध थमने का नाम नहीं ले रहें है। ताजा मामला एरोड्रम थाना इलाके का है। (Murdered for Refusing Sex) जहां पति द्वारा अपनी ही पत्नी की हत्या करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।
आरोपी पति ने पुलिस के पूछताछ में हत्या के वजहों का भी खुलासा किया है। दरअसल पति माधव चौहान ने अपनी पत्नी की हत्या इसलिए कर दी कि वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने से मना कर रही थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इंदौर के एरोड्रम थाना इलाके में रहने वाले पुलिस माधव चौहान की पत्नी की दो दिन पहले मौत हो गई थी। माधव ने पुलिस को बताया था कि वह बीमारी से ग्रसित थी इसके चलते उसकी मौत हो गई। लेकिन यह कहानी पुलिस को हजम नहीं हो रही थी। (Murdered for Refusing Sex) यही कारण है कि पुलिस ने आरोपी माधव चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ की पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाती थी जिसको लेकर आए दिन विवाद भी होता था। यही कारण है कि उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। बहरहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल दाखिल कर दिया है।