NEET Exam 2025: क्या फिर होगी NEET परीक्षा? नीट परीक्षा को लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई, 50 से ज्यादा याचिकाएं स्वीकार

नीट परीक्षा को लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई...NEET Exam 2025: Will NEET exam be held again? Hearing in High Court regarding NEET exam

  •  
  • Publish Date - May 22, 2025 / 06:28 PM IST,
    Updated On - May 22, 2025 / 06:28 PM IST

NEET Exam 2025 | Image Source | IBC24

इंदौर: NEET Exam 2025: नीट (NEET) परीक्षा 2025 के आयोजन को लेकर इंदौर हाई कोर्ट में शुक्रवार को अहम सुनवाई हुई। इंदौर और उज्जैन समेत कई जिलों से अब तक 50 से अधिक याचिकाएं हाई कोर्ट में दाखिल की जा चुकी हैं जिनमें परीक्षा के दोबारा आयोजन की मांग की गई है।

Read More : PM Modi Speech In Bikaner: “दुनिया ने देख लिया जब सिंदूर बारूद बन जाए, तो मिट्टी में मिल जाते हैं मिटाने वाले” PM मोदी का पाकिस्तान पर करारा प्रहार

NEET Exam 2025: याचिकाकर्ताओं का कहना है कि इंदौर में बिजली गुल होने के कारण 24 परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ा। वहीं उज्जैन के चार केंद्रों पर भी बिजली संकट के चलते छात्र परीक्षा नहीं दे सके। कई स्थानों पर लगभग दो घंटे तक बिजली नहीं थी जिससे परीक्षा में भारी व्यवधान उत्पन्न हुआ।

Read More : Khandwa Liquor Shop Dispute: शराब ठेके को लेकर जमकर हुआ बवाल! पथराव में महिलाएं समेत कई घायल, छह लोग हिरासत में

NEET Exam 2025: इस मामले में सुनवाई के दौरान राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने हाई कोर्ट को जानकारी दी कि परीक्षा को दोबारा आयोजित करने के संबंध में एक समिति का गठन किया गया है। यह समिति सभी तथ्यों और परिस्थितियों की जांच कर परीक्षा को फिर से कराने को लेकर निर्णय लेगी। हाई कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अगली सुनवाई की तारीख 26 मई 2025 तय की है।

"NEET 2025 पुनः परीक्षा" की मांग क्यों हो रही है?

बिजली गुल होने के कारण इंदौर और उज्जैन के कई केंद्रों पर परीक्षा सही ढंग से नहीं हो पाई, जिससे छात्रों को भारी दिक्कतें आईं।

कितनी याचिकाएं "NEET 2025 पुनः परीक्षा" को लेकर हाई कोर्ट में दाखिल की गई हैं?

अब तक 50 से अधिक याचिकाएं इंदौर हाई कोर्ट में दाखिल की जा चुकी हैं।

क्या "NEET 2025 परीक्षा दोबारा" कराई जाएगी?

NTA ने एक समिति का गठन किया है जो इस पर निर्णय लेगी। अभी तक परीक्षा दोबारा कराने का अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

"NEET 2025 दोबारा परीक्षा" पर अगली सुनवाई कब है?

26 मई 2025 को इस मामले में अगली सुनवाई इंदौर हाई कोर्ट में होगी।

"NEET 2025 परीक्षा में बिजली गुल" किन जिलों में हुआ?

मुख्य रूप से इंदौर के 24 और उज्जैन के 4 परीक्षा केंद्रों पर बिजली की समस्या सामने आई है।