Mock Drill In Indore/ Image Credit: IBC24 File
इंदौर। Mock Drill In Indore: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। वहीं इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 244 जिलों में आज यानी 7 मई को मॉक ड्रिल का आदेशा जारी किया गया है। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन की अध्यक्षता में हुई बैठक में मॉक ड्रिल कराने की तैयारी तय की गई है।ऐसे में इंंदौर शहर में भी मॉक ड्रिल को लेक तैयारियां होने वाली है।
बता दें कि, इंदौर में संभावित आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की व्यापक तैयारी शुरू हो गई है। इसी सिलसिले में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर के प्रमुख होटलों के प्रतिनिधियों और सभी वार्ड पार्षदों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की। इस बैठक में महापौर ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में 10 वॉलेंटियर की टीम गठित की जाएगी, जो संकट की घड़ी में राहत और सहायता कार्यों को अंजाम दे सकेगी।
Mock Drill In Indore: वहीं इस बैठक में ब्लैकआउट की स्थिति और अन्य आपातकालीन परिदृश्यों के लिए योजनाएं बनाई गईं। पार्षदों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने वार्ड में नागरिकों को मॉक ड्रिल की जानकारी दें और जागरूकता अभियान चलाएं, ताकि वास्तविक संकट के समय घबराहट के बजाय सजगता से काम लिया जा सके।