Dharm virodhi kitab in indore
Indore hospital todfod: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक निजी अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की गई। दरअसल यहां एक महिला की मौत हो जाने पर महिला के परिजनों ने गुस्से में आकर निजी अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ मचाई। मामला बीती रात की कनाडिया क्षेत्र की बताई जा रही है।
Indore hospital todfod: बता दें कनाडिया क्षेत्र के प्राइवेट अस्पताल में एक महिला की अपरेशन के दौरान मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया । परिजनों का आरोप है की डाक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत हुई है। दरअसल कनाडिया थाना क्षेत्र में स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल का है। जहां प्रेमा बाई चौहान को बच्चेदानी में ट्यूमर की शिकायत के बाद भर्ती किया गया था। महिला का सुबह आपरेशन किया गया था जिस दौरान उसकी मौत हो गई।
Indore hospital todfod: परिजनों का आरोप था कि सुबह मौत होने के बाद भी रात तक भी बताया नहीं गया जिसके बाद अक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी। मामले में कनाडिया पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मर्गकायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया है अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी ।
ये भी पढ़ें- बन रहे ये दो राजयोग, मेष ओर मिथुन सहित इन राशियों के जातकों पर बरसेगी कपा, मान-सम्मान के साथ धन लाभ