Indore news: भाजपा नेता का बड़ा बयान, नशेड़ियों को दी नसीहत, बच्चों से कही ऐसी बात

Kailash Vijayvargiya To Drunkers बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय का बयान, शराब पीने वालो के लिए हम अपने घरो से आंदोलन चलाएंगे

  •  
  • Publish Date - October 22, 2023 / 09:56 AM IST,
    Updated On - October 22, 2023 / 09:56 AM IST

Kailash Vijayvargiya To Drunkers: इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय का बीते दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कैलाश विजयवर्गीय शराबियों को नसीहत देते नजर आ रहे है। ये बात कैलाश विजयवर्गीय ने 60 फीट रोड स्थित गुरुकृपा वाटिका में आयोजित मांग मराठी समाज के सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे उस दौरान कही।

Kailash Vijayvargiya To Drunkers: यहां कैलाश विजयर्गीय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी तुम्हारे पापा शराब पीकर आए और हंगामा करे तो बच्चे घर से बाहर निकाल कर भूख हड़ताल कर दो, पापा से कह दो कि जब तक पापा शराब पीना नहीं छोड़ेंगे तब तक हम खाना नहीं खाएंगे। जब मैं इंदौर-2 का विधायक था तब बस्तियों से इस तरह की शिकायत आती रहती थी। तब मैं वहां की महिलाओं और बच्चों को यही सलाह दी थी। आगे कैलाश ने कहा कि मां बाप को कोई सुधार सकता है तो वो सिर्फ बच्चे है।

Kailash Vijayvargiya To Drunkers: विजयवर्गीय ने कहा कि विधायक बनने के बाद मैं सबसे पहले ब्राउन शुगर बेचने वालों की कमर तोड़ कर रख दूंगा। इस दौरान एक महिला ने पति द्वारा शराब पीकर हंगामा करने की शिकायत की, जिस पर विजयवर्गीय ने कहा कि शराब के विरोध में अपने घर से ही आंदोलन शुरू करना है। बच्चों को भूख हड़ताल करना है। मैं विधायक बना तो ब्राउन शुगर बिकना बंद करवाएंगे साथ ही बच्चों में संस्कार डालने का काम हम करेंगे।

ये भी पढ़ें- Priyanka Gandhi’s MP Visit: चुनाव से पहले एक बार फिर प्रियंका का एमपी दौरा, बुंदेलखंड में भरेंगी हुंकार

ये भी पढ़ें- Handicapped Garba: दिव्यांगों पर चढ़ा नवरात्रि का रंग, 700 से ज्यादा लोगों ने जमकर खेला गरबा

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक