Indore Food Theft: बेखौफ हुए चोर, गोडाउन का शटर काटकर चुरा ले गए गेहूं चावल की बोरियां, मामले में अधिकारियों की लापरवाही आई सामने

Indore Food Theft: बेखौफ हुए चोर, गोडाउन का शटर काटकर चुरा ले गए गेहूं चावल की बोरियां, मामले में अधिकारियों की लापरवाही आई सामने

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - December 18, 2023 / 05:45 PM IST,
    Updated On - December 18, 2023 / 05:45 PM IST

Indore Food Theft

इंदौर। Indore Food Theft:  इंदौर में खाद्य विभाग के द्वारा सील किए गए गोडाउन से अनाज चोरी होने का मामला सामने आया है। दरअसल, शनिवार को छापेमार कार्रवाई के दौरान गेहूं-चावल के गोदाम को सील किया गया था। सील किए गए गोदाम का शटर तोड़कर गेहूं और चांवल की बोरियां निकाली गयी है। वहीं खाद्य विभाग के अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। इस पूरे मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई है।

Read More:Datia Crime News: बंद कमरे में लाठी डंडों से पीट-पीट कर की युवक की हत्या, पुलिस ने 8 लोगों पर मुकदमा किया दर्ज, ये पूरा मामला

दरअसल, शनिवार को इंदौर के उद्योग नगर स्थित एक गोदाम पर खाद्य विभाग ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया था। इसके बाद मौके पर रखे 300 से 400 गेहूं और चावल की बोरियों को सील कर दिया गया था, लेकिन गोदाम के शटर को साइड से काटकर उसमें रखी बोरियों को गायब किया गया है।

Read More: Shahdol News : SP कार्यालय के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम 

 Indore Food Theft:  इस पूरे मामले में अब खाद्य विभाग के अधिकारी ने जांच के बाद मामला दर्ज कराया है। जिसमें पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत और शासकीय कार्य में बाधा डालने के धारा में मामला दर्ज किया है। वहीं पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है, लेकिन यह खाद्य विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही है। इस पूरे मामले में खाद्य विभाग के अधिकारी जांच कर वैधानिक कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp