Home » Madhya Pradesh » Tomato Rates Today: Customers got relief...tomato prices became cheaper after 40 days, now 1 kg tomato will be available for this much rupees
Tomato Rates Today: ग्राहकों को मिली राहत…40 दिनों बाद सस्ते हुए टमाटर के दाम, अब इतने रुपए में मिलेंगे 1 किलो टमाटर
Tomato Rates Today: ग्राहकों को मिली राहत...40 दिनों बाद सस्ते हुए टमाटर के दाम, अब इतने रुपए में मिलेंगे 1 किलो टमाटर
Publish Date - July 28, 2024 / 01:47 PM IST,
Updated On - July 28, 2024 / 01:47 PM IST
Tomato Prices Fell/ Image Credit: IBC24 File
इंदौर। Tomato Rates Today: देश भर में टमाटर के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं। जिसने बढ़ती महंगाई में रसोई का बजट बिगाड़ दिया। वहीं खुदरा बाजार में इसके दाम 60 से 80 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। ऐसे में ग्राहकों को राहत देने के लिए सरकार की कोशिशों के चलते लोगों की पहुंच से बाहर हुआ टमाटर एक बार फिर से रसोई की शोभा बढ़ाने लगा है। दरअसल, शहर में 40 दिनों के बाद टमाटर के भाव लुढ़के हैं। ऐसे में डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर ने एनसीसीएफ (NCCF) और नेफेड (NAFED) को 40 रुपए प्रति किलो में टमाटर बेचने को कहा है।
टमाटर की सप्लाई में सुधार, थोक और रिटेल बाजार में कीमतों में गिरावट के बाद खाद्य उपभोक्ता मामलों ने मंत्रालय ने एनसीसीएफ और नेफेड को 40 रुपए प्रति किलो में टमाटर बेचने को कहा है। वहीं शहर में 40 दिनों के बाद टमाटर के भाव लुढ़कने के बाद अब 25 रुपए किलो थोक में टमाटर बिक रहे हैं। वहीं खरेची में 40 रुपए किलो के भाव से टमाटर मिल रहे हैं। बताया गया कि मंडी में प्रतिदिन 20 से ज्यादा गाड़ियां आ रही है। महाराष्ट्र में भी स्थिति सामान्य होने से राहत मिली।
Tomato Rates Today: बता दें कि, दिल्ली-एनसीआर सहित देश भर में टमाटर की कीमतें फिलहाल 100 से 120 रुपये प्रति किलो के बीच हैं। हालांकि, अगले महीने कीमतों में गिरावट की उम्मीद है। मंडी के कुछ थोक व्यापारियों का अनुमान है कि स्थानीय खेतों से टमाटर जल्द आने शुरू होंगे। उसके काम कीमतों में गिरावट आएगी, तब तक कीमतों में तेजी जारी रहेगी।